गुजरात में बना देश का सबसे बड़ा वॉटर पार्क, फैमिली के साथ 73 तरह की लक्जरी का लें मजा
इस समय केवल वॉटर पार्क ही बनकर तैयार हुआ है. एडवेंचर पार्क, थीम पार्क, एम्युसमेट पार्क के अलावा फ्लावर पार्क की भी व्यवस्था है.
गर्मियां आ गई हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग किसी हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी किसी ठंडी जगह पर जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको हिल स्टेशन के अलावा एक और ऑप्शन दे सकते हैं. आप वॉटर पार्क में भी अपनी छुट्टी मजेदार बना सकते हैं. आप चाहें तो छुट्टियों में सबसे बड़े वॉटर पार्क का लुफ्त भी उठा सकते हैं.
गुजरात में देश का सबसे बड़ा वॉटर पार्क खुल गया है. आणंद जिले की बोरसद तहसील के वालवोड गांव में देश का सबसे बड़ा वॉटर पार्क बनाया गया है. जिसका उद्घाटन हाल ही में किया गया.
क्या है खास
इस वॉटर पार्क में 73 प्रकार की सुविधाएं, 150 पार्क राइड्स, 280 होटल रूम की व्यवस्था है. 200 एकड़ जमीन पर बनने वाले द एंज्वाय सिटी में वॉटर पार्क, एडवेंचर पार्क, फ्लावर पार्क, एम्युजमेंट पार्क, थीम पार्क, रिवरफ्रंट, फुटबॉल और क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया जा रहा है.
इस समय केवल वॉटर पार्क ही बनकर तैयार हुआ है. एडवेंचर पार्क, थीम पार्क, एम्युसमेट पार्क के अलावा फ्लावर पार्क की भी व्यवस्था है. इसके अलावा आपको पार्क में कई म्यूजिकल प्रोग्राम का लुफ्त उठाने का मौका भी मिलेगा.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।