Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dubai with Kids: फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट है दुबई, बच्चों के लिए फ्री हैं कई सारी एक्टिविटीज़

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 08:55 PM (IST)

    Dubai with Kids वर्ल्ड क्लास अट्रैक्शन एक से बढ़कर एक खूबसूरत और ऊंची-ऊंची इमारतें और कई सारी फन एंड एडवेंचरस एक्टिविटीज के चलते दुबई एक परफेक्ट फैमिली हॉलीडे डेस्टिनेशन है। जहां बड़ों से लेकर बच्चे तक कर सकते हैं एन्जॉय। अगर आप यहां आने की कर रहे हैं प्लानिंग तो यहां की कुछ जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल न करें मिस।

    Hero Image
    Dubai with Kids: बच्चों के साथ दुबई में यहां घूमने का बनाएं प्लान

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dubai with Kids: दुबई मतलब ऊंची-ऊंची इमारतें, साफ-सुथरे बीच, सड़क पर दौड़ती बड़ी-बड़ी गाड़ियां और बहुत कुछ। दुबई को सपनों का शहर कहा जाता है। दुबई अपने यूनिक और शानदार आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। दुबई का सबसे बड़ा अट्रैक्सन दुनिया की सबसे उंची 163 मंजिला ईमारत बुर्ज खलीफा है। दुबई आकर आप एक साथ कई जगहों का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। यहां डेजर्ट से लेकर बीच लवर्स के लिए तो काफी सारे ऑप्शन्स हैं ही, लेकिन अगर आपको ठंडी जगहें पसंद हैं, तो यहां उसका भी बंदोबस्त है। अगर आप फैमिली के साथ कहीं विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो दुबई से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता खासतौर से बच्चों के साथ। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जो हैं बच्चों के साथ एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई मॉल

    दुबई शॉपिंग का बेहतरीन अड्डा है। यहां एक या दो नहीं बल्कि कई सारे मॉल हैं, लेकिन सबसे मशहूर दुबई मॉल है। ऐसा मॉल आपने शायद ही देखा होगा। बच्चों के साथ दुबई घूमने की शुरुआत दुबई मॉल से कर सकते हैं। वैसे तो इस मॉल को पूरा घूमने के लिए ही कम से कम एक दिन चाहिए, लेकिन आप यहां आकर एक साथ कई सारी एक्टिविटीज़ के मजे ले सकते हैं। दुबई मॉल से ही बुर्ज खलीफा का रास्ता जाता है। तो पहले आप बुर्ज खलीफा घूम लें, फिर मॉल में मौजूद एक्वेरियम और फिर लें मॉल में शॉपिंग के साथ खाने-पीने का मजा। यहां कई सारे खाने-पीने के ठिकाने हैं, जहां आप देश-विदेश के ज़ायकों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। 

    दुबई एक्वेरियम

    दुबई मॉल में ही बच्चों के लिए एक और एक्साइटिंग जगह है और वो है एक्वेरियम और अंडरवाटर जू। पानी के नीचे बने इस एक्वेरियम और जू में लगभग 65,000 समुद्री जीवों को देखने का मौका मिलता है, जो वाकई अद्भुत है। तरह- तरह के जीवों और पक्षियों की प्रजाति को देखना और जानना बच्चों के लिए कुछ एक्सपीरियंस होगा। इसकी टिकट नहीं ले सकते हैं, तो मॉल में घूमते हुई भी आप इसके अच्छा-खासा नजारा देख सकते हैं। 

    स्की दुबई

    स्की दुबई, शहर की बेहद शानदार जगहों में से एक है। दुबई जैसे गर्म शहर में होते हुए भी आप सर्द मौसम का मजा ले सकते हैं। यहां आकर बच्चे ही नहीं बड़े भी कर सकते हैं फुल एन्जॉय। एमिरेट्स मॉल में बने स्की दुबई का तापमान माइनस 2 डिग्री रखा जाता है। बिना गर्म कपड़ों के यहां सेकेंड्स भर भी रह पाना मुमकिन नहीं। लगभग 22,500 वर्ग मीटर में बनी ये जगह एडवेंचर प्रेमियों के लिए तो जन्नत है ही, साथ ही बच्चों के एन्जॉयमेंट के लिए भी ढेरों ऑप्शन्स हैं। जैसा कि नाम ही है स्की दुबई, तो आप यहां आकर स्की करने का मौका मिस न करें। जहां पूरी सेफ्टी के साथ स्की का मौका मिलता है और अगर आप स्की नहीं करना चाहते हैं, तो आप स्नो पार्क में घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं। यहां शाम को पेग्विन्स का शो भी होता है, जो यहां का बहुत ही खास आकर्षण हैं, तो इसे एक्सपीरियंस करने का मौका भी हाथ से जाने न दें। 

    3D ब्लैकलाइट मिनीगोल्फ

    बच्चों के साथ यहां आकर एक और जो एक्टिविटीज आप एन्जॉय कर सकते हैं वो है 3D ब्लैकलाइट मिनीगोल्फ। ये एक्सपीरियंस भी उनके लिए काफी अलग और मजेदार होगा। बच्चों के साथ आप भी इस मिनीगोल्फ में शॉट लगा सकते हैं। 

    तो थाइलैंड, मॉरीशस, मालदीव्स या बाली नहीं, बल्कि बच्चों के साथ दुबई का बनाएं प्लान अगर बनाना चाहते हैं उनकी पहली ट्रिप को यादगार। 

    Pic credit- freepik