Paragliding Destinations: पैराग्लाइडिंग के हैं शौक़ीन, तो ये हैं दुनिया के 5 बेस्ट स्पॉट्स
Paragliding Destinations अगर आप एंडवेंचर स्पोर्ट के फैन हैं तो आपको ज़िंदगी में एक बार पैराग्लाइडिंग ज़रूर करनी चाहिए। अगर आप यह सोच रहे हैं कि इसकी शुरुआत कहां से की जाए तो हम आपको बता रहे हैं 5 पैराग्लाइडिंग डेस्टीनेशन्स के बारे में।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Paragliding Destinations: ट्रेकिंग, कैम्पिंग, राफ्टिंग आदि ऐसी एक्टीविटीज़ हैं, जो एडवेंचर के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आती हैं। अगर आप पैराग्लाइडिग के फैन हैं और किसी ऐसी जगह छुट्टियां बिताना चाहते हैं, जहां इस एंडवेंचर स्पोर्ट का मज़ा लिया जा सकता है। तो हम आपको लिए लाए ऐसे 5 देशों की लिस्ट जहां पैराग्लाइडिंग का अनुभव ज़रूर करना चाहिए।
पोखरा, नेपाल
पोखरा नेपाल की राजधानी काठमांडू की तुलना में गर्म है, लेकिन यह जगह सर्दियों में भी पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान आपको हिमालय की खूबसूरत अन्नपूर्णा रेंज और फेवा झील देखने को मिलेगी। यह जगह जून से लेकर सितंबर तक मानसून की वजह से पैराग्लाइडिंग क लिए बंद रहती है।
कोस्टा एडजे, स्पेन
मज़ेदार छुट्टियां बिताने के लिए स्पेन ज़रूर जाएं, खासतौर पर पैराग्लाइडिंग अनुभव के लिए। इस दौरान आपको खूबसूरत नज़ारे दिखेंगे, जिसमें समुद्र का किनारा और ज्वालामुखियों के शानदार परिदृश्य शामिल हैं। यहां हवा बहुत तेज़ नहीं होती इसलिए आप साल के किसी भी समय पैराग्लाइडिंग का मज़ा ले सकते हैं। अच्छे अनुभव के लिए अक्टूबर से मई तक का समय बेस्ट है।
उम्ब्रिया, इटली
4763 फीट की ऊंचाई पर स्थित, कास्टेलुसियो का उम्ब्रिया गांव, एपेनाइन पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां आपको सबसे अच्छे पैराग्लाइडिंग का अनुभव मिलेगा।
अगर आप वसंत के मौसम में यहां जाते हैं, तो नज़ारा और भी जादुई हो जाता है।
गुडौरी, जॉर्जिया
दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडिंग स्थलों की लिस्ट में शामिल जॉर्जिया का गुडौरी में पैराग्लाइडिंग करते वक्त आप सफेद पहाड़ों के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकते हैं। इस जगह की फ्लाइट पूरे साल आपको मिल जाएंगी, इसलिए यहां तक पहुंचना मुश्किल नहीं है।
हैचर पास, अलास्का
अगर आप पैराग्लाइडिंग सीखना चाहते हैं, तो अलास्का में आपको ऐसे कई स्कूल मिल जाएंगे, जो यह हुनर सिखाते हैं। नॉर्थईस्ट वासिला में स्थित हैचर पास अलास्का में पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। अद्भुत अनुभव के लिए, जुलाई और अगस्त के महीने में इस जगह की यात्रा करें जब मौसम सुहावना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।