Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़ूबसूरत पहाड़ियों, समुद्र तट से सटे संकरे रास्तों व जंगलों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं यह जगह

    नॉर्वे की सैर। नॉर्वे अपनी ख़ूबसूरत पहाड़ियों, समुद्र तट से सटे संकरे रास्तों और जंगलों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। नॉर्वे की ख़ूबसूरती देखनी का सबसे आसान रास्ता है। सोगनेफ़जेलेट रोड की यात्रा। यह सड़क 'रोड ओवर द रूफ़ ऑफ़ नॉर्वेके नाम से मशहूर है। आसमंड की बातें भले

    By Preeti jhaEdited By: Updated: Tue, 01 Sep 2015 02:38 PM (IST)
    ख़ूबसूरत पहाड़ियों, समुद्र तट से सटे संकरे रास्तों व जंगलों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं यह जगह

    नॉर्वे की सैरनॉर्वे अपनी ख़ूबसूरत पहाड़ियों, समुद्र तट से सटे संकरे रास्तों और जंगलों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैंनॉर्वे की ख़ूबसूरती देखनी का सबसे आसान रास्ता हैसोगनेफ़जेलेट रोड की यात्रा यह सड़क 'रोड ओवर द रूफ़ ऑफ़ नॉर्वेके नाम से मशहूर हैआसमंड की बातें भले कल्पनाशीलता की उपज रही हों, लेकिन हकीकत यही है कि इस सड़क से आपको नॉर्वे की तमाम ख़ूबसूरती ऐसे नज़र आती है, मानो आप एक छत से खड़े होकर पूरे देश को देख रहे हों

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्वे के छोटे से सफर की शुरूआत बेर्गेन से होती हैयह नॉर्वे के 18 राष्ट्रीय पर्यटक मार्गों में से एक है 108 किलोमीटर लंबी ये सड़क नॉर्वे की दो बड़ी पहाड़ियों को जोड़ती है इसके रास्ते में गहरी झीलें और पश्चिम समुद्रीतट का इलाका है इतना ही नहीं यह जोटूनहेमेन नेशनल पार्क के उत्तरी सिरे से भी जुड़ा हैयहां से आगे और दूसरे कौन से शहर हैं जिन्हें देखने लोग दूर दूर से आते हैं, कहते हैं कि नार्वे में आधी रात तक सूरज चमकता है। नॉर्वे उत्तरी ध्रुव के काफी करीब है। इस इलाके में गर्मियों में रात के बारह बजे के बाद तक सूरज चमकता है। रातें कुछ घंटे की होती हैं, उस दौरान भी सूरज क्षितिज के करीब होता है इसलिए रातें अंधियारी नहीं होतीं। इसलिए इसे अर्धरात्रि के सूर्य वाला देश कहते हैं। सूरज दिन में निकलता है, लेकिन दुनिया के कुछ हिस्‍से ऐसे हैं जहां ये रात को निकलता है नॉर्वे के ट्रॉन्‍डेम में रात को एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता यहां आसमान रहस्‍यमयी रोशनी से घिर जाता है

    सोगनेफ़जेलेट रोड पर्वतीय शहर लोम से शुरू होती हैयह बोवर नदी के साथ ही आगे बढ़ती है आगे बढ़ते ही पहाड़ियों घाटियों का सिलसिला शुरू हो जाता है बीच बीच में आपको बर्फ से ढकी चोटियां भी नजर आती रहती हैं इस सड़क पर जाड़े के महीनों में कई मीटर बर्फ जम जाती है, लिहाजा इसे केवल मई और सितंबर की गर्मियों के बीच खोला जाता है

    इस सड़क से सटा है जोटूनहेमेन नेशनल पार्क. ये 1,151 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है और इस पार्क में करीब 275 पर्वत मौजूद हैं जिनकी औसत ऊंचाई 2000 मीटर से ज़्यादा हैं इनमें 2,469 मीटर की ऊंचाई वाला गाल्डोपिगन भी शामिल है

    गाल्डोपिगन उत्तरी यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है. 2,403 मीटर ऊंचा स्टोर स्कागा स्टोलिस्टंड नॉर्वे की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है और सोगनेफ़जेलेट रोड का बड़ा हिस्सा इस चोटी के साये से गुजरता है

    लोम से 37 किलोमीटर पश्चिम से सोगनेफ़जेलेट रोड पर क्रोसबू टूरिस्ट स्टासजन माउंटेन लॉज है यहां से जोटूनहेमेन नेशनल पार्क पहुंचा जा सकता है

    लॉज से वहां तक पहुंचना आसान माना जाता है लेकिन इसके लिए आपको 6 किलोमीटर की बेहद मुश्किल चढ़ाई, ख़ुद चढ़नी होती है दूसरे विकल्प के हिसाब से चलें तो तीन दिनों में आप वहां तक पहुंच सकते हैं इस दौरान आपको स्कोगाडालसबोएन और वेटिसफोसिन में बनी हट्स में ठहरना होता है समोरस्टैबबरीन झीललोम से 49 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है ये झील सोगनेफ़जेलेट 1,434 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसे उत्तरी यूरोप की सबसे ऊंची रोड भी माना जाता है

    यह पार्क आर्कटिक सर्किल के दक्षिण में स्थित है इसकी ऊंचाई मध्य नॉर्वे की ऊंचाई जितनी है इसके चलते यहां आर्कटिक जलवायु ही देखने को मिलती है आर्कटिक वन्य जीव और पौधों की पार्क में बहुतायत हैयहां गर्मी बहुत कम दिनों की होती है जुलाई से मध्य अगस्त के बीच करीब डेढ़ महीने ही गर्मी का मौसम होता है, जबकि सर्दियां लंबी होती हैं

    इस क्षेत्र से प्रभावित होकर ही नॉर्वे के कवि आसमंड ओलावस्सन के अनुसार उन्होंने लिखा कि किस तरह से दुनिया भर में विचित्र और भीमकाय जीव जंतुओं का वास था, लेकिन इंसानों ने जब आग की खोज की तब उन्होंने भीमकाय जानवरों का नॉर्वे के उत्तरी छोर तक पीछा किया है, ऐसा माना जाता है कि रास्ते में विशाल जीवों के जो आंसू गिरे वही जमकर पर्वत और झील बन गए

    नार्वे की ख़ूबसूरती के बारे में कहते हैं, यह अद्भुत देश है देश में सर्दी काफी ज़्यादा भले हो लेकिन यहां के लोग बड़ी गर्माहट से मिलते हैं हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार होते हैंआसमान इतना साफ़ होता है कि ख़ूबसूरत नज़ारे दिखाई देते हैं स्वादिष्ट व्यंजन के अलावा आसमान में नजर आने वाली जादुई रोशनी भी यहां की ख़ास बाते हैंजब तक आपके पास पर्याप्त कपड़े हों और घर में गर्माहट की व्यवस्था, आप यहां के मौसम को झेल सकते हैं

    दरअसल आसमान में नजर आने वाली जादुई रोशनी सौरमंडल के वैज्ञानिक रहस्यों में शामिल है

    जब सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र से भारी मात्रा में आवेशित कण तेज गति से बाहर निकल कर पृथ्वी की चुंबकीय कक्षा में आते हैं तो ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से प्रतिक्रिया कर लाल, हरा और बैंगनी रंग का जादुई संसार बनाते हैं

    फ़िनमार्क नॉर्वे के सबसे उत्तर में स्थित है और देश का सबसे बड़ा काउंटी है पूरे डेनमार्क से भी बड़ा इसकी आबादी करीब 75 हज़ार है, नार्वे की काउंटी में सबसे कम घनी आबादी वाला काउंटी है फिनमार्क

    फ़िनमार्क के उत्तर में स्थित है स्केरसवाग, जो मछलियों की वजह से मशहूर है जून के महीने में यहां कड़ाके की ठंड होती है