Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hill Stations Near Chandigarh: चंडीगढ़ के नजदीक बसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स, जहां वीकेंड मे बना सकते हैं प्लान

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 04:32 PM (IST)

    Hill Stations Near Chandigarh अगस्त में लॉन्ग वीकेंड आने वाला है तो ऐसे में ज्यादातर लोग घूमने- फिरने की प्लानिंग में लग जाते हैं तो अगर आप भी उनमें से एक है और ऐसी किसी जगह जाने की सोच रहे हैं जहां आने-जाने में बहुत ज्यादा समय न बर्बाद हो तो चंडीगढ़ के आसपास बसी इन जगहों की कर सकते है प्लानिंग।

    Hero Image
    Hill Stations Near Chandigarh: चंडीगढ़ के नजदीक बसे हिल स्टेशन्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hill Stations Near Chandigarh: घूमने की बात होती है, तो एक्साइटमेंट तो बहुत होती है, लेकिन ट्रैवलिंग का सोचकर लगता है कि यार एक से दो से दिन तो पहुंचने में ही लग जएंगे फिर एन्जॉय कब करेंगे। ये बिल्कुल सोचने वाली बात है, तो अगर आप आसपास घूमने वाली शानदार जगहों की तलाश कर रहे हैं और अगस्त में लॉन्ग वीकेंड भी आने वाला है, तो हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रैवलिंग में बहुत ज्यादा समय बर्बाद नहीं होगा। ये जगह बेहद खूबसूरत होने के साथ शांत भी हैं, मतलब आराम से आप अपनी छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ोग

    बड़ोग छोटा सा लेकिन बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जहां आपको हो सके घूमने वाली इतनी जगहें न मिलें, लेकिन अगर आप नेचर लवर हैं, तो स्योर ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। बड़ोग हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित है। बड़ोग आकर यहां का खूबसूरत रेलवे स्टेशन देखना मिस न करें। जिसे टूरिस्ट खासतौर से देखने आते हैं। चंडीगढ़ से बड़ोग की दूरी मात्र 60 किलोमीटर है।

    चैल 

    हिमाचल के सोलन जिले में स्थित दूसरा खूबसूरत हिल स्टेशन है चैल। एक समय में ये हिल स्टेशन महाराजा भूपेंद्र सिंह की राजधानी हुआ करता था, जहां वो गर्मियों की छुट्टियां बिताने आया करते थे। यहां भी चारों ओर प्राकृतिक खूबसूरती बिखरी हुई है। रिलैक्सिंग वीकेंड मनाने के लिए ये जगह है एकदम परफेक्ट। चंडीगढ़ से चैल की दूरी 104 किलोमीटर है। 

    परवानू

    सोलो, ग्रूप, फैमिली या पार्टनर किसी के भी साथ यहां आएंगे, यकीन मानिए आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी क्योंकि ये जगह है ही इतनी खूबसूरत। यहां से आप हिमालय की चोटियों को निहार सकते हैं। चारों ओर हरियाली से बिखरा हुई है यह जगह। दो से तीन दिन का वक्त काफी है इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए। 

    कसौली

    कसौली भी हिमाचल प्रदेश की एक बेहद शानदार जगह है। जहां आपको ब्रिटिश और मुगल शासनकाल की कई ऐतिहासिक धरोहरें देखने को मिल जाएंगी। बाकी अगर आप अपनी छुट्टियों को शांति से एन्जॉय करना चाहते हैं, तो बस बैग उठाकर चंडीगढ़ से कसौली जाने की बस मे बैठ जाएं।  

    Pic credit- freepik