Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ से दूर कहीं सुकून से करना चाहते हैं नए साल का स्वागत, तो निकल जाएं इन खूबसूरत गांवों की ओर

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 11:42 AM (IST)

    अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन किसी ऐसी जगह जाकर करना चाहते हैं जहां ट्रैफिक में फंसकर ही पूरा एक दिन बर्बाद न हो जाए तो इसके लिए भारत की इन जगहों का प्लान बनाएं। जो खूबसूरती में तो आगे हैं ही साथ ही भीड़ और शोरगुल से एकदम दूर। सबसे अच्छी बात कि यहां आप सर्दियों में आकर भी कर सकते हैं जमकर एन्जॉय।

    Hero Image
    भारत की इन जगहों पर जाकर बनाएं नए साल को शानदार।

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर लोगों की कोशिश होती है नए साल का जश्न घर में बैठकर नहीं बल्कि बाहर कहीं घूमफिर कर मनाएं, जिस वजह से कई जगहों पर ऐसी भीड़ देखने को मिलती है जहां पहुंचना ही एक टास्क बन जाता है। हाल ही में क्रिसमस के लॉन्ग वीकेंड में मनाली की सड़कें गाड़ियों से भरी हुई थी। ऐसा ट्रैफिक जाम था कि लोगों को कई घंटे गाड़ी में ही बैठकर बिताना पड़ा। ऐसे जगहों पर क्या ही मौज-मस्ती कर पाएंगे, लेकिन अगर आप शहर से बाहर ही कहीं जाकर नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जो भीड़ और शोरगुल से हैं कोसों दूर और साथ ही बेहद खूबसूरत भी। यहां आप सर्दियों में आकर भी बंपर एन्जॉय कर सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिमसर, राजस्थान

    राजस्थान घूमने का बेस्ट सीज़न वैसे सर्दियां ही हैं, लेकिन यहां का उदयपुर हो या जैसलमेर या फिर पिंक सिटी जयुपर...इस दौरान पर्यटकों से खचाखच भरा रहता है। ऐसे में आप इन जगहों से हटकर राजस्थान के खूबसूरत गांव खिमसर निकल जाएं। इस गांव में आकर आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा। पूरा गांव मरुस्थल से घिरा हुआ है। जैसलमेर जैसी सफारी का आनंद आप यहां आकर भी ले सकते हैं। खिमसर को खासतौर से अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। 

    पूवर, केरल

    केरल की हर एक जगह इतनी खूबसूरत है कि आपका वेकेशन यादगार बन जाएगा, लेकिन पूवर यहां का एक बेहद खूबसूरत गांव है, जो तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर मौजूद है। केरल के पूवर गांव में आकर आप कई सारी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। बीच पर रिलैक्स करने के अलावा हाउस बोट में ठहरने और बैक वॉटर्स का भी एक्सपीरियंस ले सकते हैं। यहां अजिमाला शिव मंदिर भी घूम सकते हैं। पूवर घूमने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से फरवरी है।

    लाचुंग, सिक्किम

    सिक्किम स्थित लाचुंग गांव भी ऐसा है जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान कर सकते हैं। 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है लाचुंग शहरी भीड़भाड़ से एकदम दूर है। शायद इसी वजह से इस जगह की खूबसूरत अभी भी बरकरार है। लाचुंग में भारतीयों से ज्यादा विदेशी पर्यटक देखने को मिलते हैं। तिब्बत बॉर्डर से सटा लाचुंग गांव चारों तरफ से बर्फ के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। जो आपके वेकेशन को बना देगा शानदार।

    मलाना, हिमाचल प्रदेश

    मलाणा हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है। कुल्लू जिले में स्थित मलाना गांव खूबसूरती के अलावा अपनी संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं के लिए मशहूर है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। सर्दियों में यहां आकर आप स्नोफॉल भी देख सकते हैं। 

    लंढौर, उत्तराखंड

    उत्तराखंड में मसूरी के पास बसा है लंढौर। जहां की खूबसूरत पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। नेचर से लेकर एडवेंचर लवर्स तक को ये जगह बहुत पसंद आएगी। इसी गांव में फेमस राइटर रस्किन बॉन्ड का भी घर है। साथ ही यहां कुछ ब्रिटिश जमाने के चर्च भी हैं, जैसे केलॉग चर्च, सेंटपॉल और मेथोडिस्ट चर्च...जिसे देखना मिस न करें। 

    तो इस बार इन जगहों का प्लान बनाएं और बेफ्रिक होकर करें मौज-मस्ती।

    ये भी पढ़ेंः- 2 से 3 दिन की छुट्टियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है डलहौजी, ज्यादा पैसे भी नहीं करने होंगे खर्च

    Pic credit- freepik