Bada Mangal पर दिल्ली के 4 हनुमान मंदिरों में जरूर करें दर्शन, दिव्य होता है नजारा
बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को मनाया जाता है। इस दौरान दिल्ली के हनुमान मंदिरों में विशेष रौनक होती है। कनॉट प्लेस का प्राचीन हनुमान मंदिर हो या करोल बाग का 108 फीट की मूर्ति वाला मंदिर यहां भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है। इस अवसर पर दर्शन के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है। यह विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है। इन दिनों भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं। इस साल कल से यानी कि 13 मई से बड़ा मंगल शुरू हो रहा है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार बड़े मंगल के रूप में मनाए जाएंगे।
इस दिन भक्त हनुमान जी के दरबार में मत्था टेकने जाते हैं। कहते हैं जो भी भक्त सच्चे दिल से हनुमान जी के दर्शन करता है, बजरंगबली उनकी सभी कामनाओं को पूरा करते हैं। इस मौके पर सभी हनुमान मंदिरों में धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है। आज हम आपको दिल्ली के प्राचीन और मशहूर हनुमान जी के मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
प्राचीन हनुमान मंदिर, दक्षिण मुख, कनॉट प्लेस
दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में बने इस हनुमान मंदिर में रोजाना कई भक्त दर्शन के लिए आते हैं। बड़े मंगल पर यहां अलग ही रौनक देखने को मिलती है। यहां स्थापित भगवान हनुमान जी की मूर्ति महाभारत काल के समय की है। ऐसा कहा जाता है कि पांडवों ने ही इस मंदिर की स्थापना की थी। ऐसे में हनुमान जयंती पर दर्शन करने के लिए आप यहां जा सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां दर्शन करने जाता है, उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024: दिल्ली के ये 5 प्राचीन हनुमान मंदिर हैं बेहद खास, दूर-दूर से मन्नत लेकर आते हैं लोग
हनुमान मंदिर, करोल बाग
करोल बाग में स्थित यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां 108 फीट की हनुमान जी की मूर्ति है जो कि मंदिर से ही सटी हुई है। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त दूर- दूर से आते हैं। यह मंदिर भी संकट मोचन हनुमान धाम के रूप में जाना जाता है। बड़े मंगल पर यहां जबरदस्त भीड़ लगती है।
बालाजी बाबोसा मंदिर, रोहिणी
दिल्ली के रोहिणी में बने श्री बालाजी बाबोसा मंदिर आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में हनुमान जी के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। यहां आने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बड़े मंगल के मौके पर मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन होता है।
प्राचीन हनुमान मंदिर, चाणक्यपुरी
दिल्ली के चाणक्यपुरी में विनय मार्ग पर बना हनुमान जी का मंदिर प्राचीन है। इसके पास ही श्री बटुक भैरव का मंदिर भी है। यहां आकर आप एक साथ दोनों के दर्शन कर सकते हैं। यहां रोजाना बड़ी संख्या में दर्शन करने आते हैं। बड़े मंगल पर आप यहां दर्शन करने जरूर आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।