Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Udyan Open: अगर आप भी कर रहे हैं अमृत उद्यान घूमने की प्लानिंग, तो पहले से करानी होगी बुकिंग

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 02:10 PM (IST)

    Amrit Udyan Open अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खुल चुका है। तो अगर आप यहां फैमिली फ्रेंडस के साथ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टिकट से लेकर टाइमिंग हर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Amrit Udyan Open: अमृत उद्यान जाने से पहले जान लें जरूरी बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Amrit Udyan Open: राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम जनता के लिए खुल चुका है। अमृत उद्यान आकर आप कई रंग-बिरंगे और अनोखी प्रजाति के खूबसूरत फूल देख सकते हैं। अमृत उद्यान के इन आकर्षण को देखने देश- विदेश से पर्यटक आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत उद्यान घूमने की फीस 

    अमृत उद्यान घूमने के लिए कोई फीस नहीं देनी होती है एंट्री पूरी तरह से फ्री होती है। लेकिन अमृत उद्यान घूमने के लिए राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। 

    अमृत उद्यान घूमने की टाइमिंग

    आम लोगों के लिए अमृत उद्योग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। लेकिन 4 बजे के बाद एंट्री नहीं होती है। वहीं,  सोमवार को गार्डन बंद रहता है। 1 और 2 मार्च को भी गार्डन आम जनता के लिए बंद रहेगा। वहीं, 8 मार्च, होली के चलते भी आम लोग गार्डन घूमने नहीं जा सकेंगे।

    गेट नंबर 35 से मिल रहा प्रवेश

    राष्ट्रपति भवन ने अमृत उद्यान घूमने वालों के लिए आनलाइन से लेकर आफलाइन टिकट की व्यवस्था की है। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से प्रवेश दिया जा रहा है। रोजाना 20 गाइड उद्यान में जानकारी देने के लिए मौजूद रहेंगे।

    यह उद्यान 28 से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा। किसानों के लिए 28 मार्च को, दिव्यांगों के लिए 29 सेना व अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के लिए 30 और 31 मार्च को महिलाओं व स्वयं सहायता समूह की जनजातीय महिलाओं के लिए खुलेगा।

    ऐसे करें बुकिंग?

    - अमृत उद्यान घूमने के लिए बुकिंग करानी पड़ेगी।

    - इसके लिए https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर जाएं।

    - इसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें Booking for Udyan Utsav 2023 पर क्लिक करें।

    - बुक नाउ पर क्लिक करते ही दूसरा पेज खुलेगा। यहां ऑनलाइन बुकिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।

    - यहां आपको तारीख और गार्डन घूमने का टाइम स्लॉट फील करना होगा।

    - सारी डिटेल्स भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

    - नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे।

    - यहां विजिटर्स के नाम और मोबाइल नंबर जैसी जो जानकारियां पूछी जाएंगे वो आपको भरनी होंगी।

    - मोबाइल नंबर डालते ही फोन पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालकर कैप्चा कोड डालें।

    - इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें।

    - इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

    - रजिस्ट्रेशन के बाद फोन पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।