Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्‍यूयॉर्क जाएं तो ऐसे दिन बिताएं, इन 8 जगहों को घूमकर अपनी याद में बसाएं

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 04:34 PM (IST)

    न्‍यूयॉर्क जाने की प्‍लॉनिंग कर रहें है, तो अपनी लिस्‍ट में इन जगहों को शामिल कर लें। ताकि अफसोस न हो आपको कि यहां घूमें क्‍यों नहीं।

    न्‍यूयॉर्क जाएं तो ऐसे दिन बिताएं, इन 8 जगहों को घूमकर अपनी याद में बसाएं

    1. स्टैचू ऑफ लिबर्टी :

    न्‍यूयॉर्क में घूमने के लिहाज से सबसे फेमस जगह है स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी। न्‍यूयॉर्क हार्बर में स्‍थित यह एक विशालकाय मूर्ति है। हाथ में टॉर्च लिए इस महिला की मूर्ति की ऊंचाई 151 फुट है, अगर इसमें इसका स्‍टैंड जिस पर ये खड़ी है और आधारशिला की ऊंचाई को जोड़ दिया जाये तो ये कुल मिला कर 305 फुट ऊंची हो जाती है। यानि करीब 22 मंज़िल की इस मूर्ति के ताज तक पहुंचने के लिये 354 घुमावदार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। अमेरिकन क्रांति के दौरान फ्रांस और अमेरिका की दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रांस ने 1886 में इसे अमेरिका को भेंट किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2. टाइम्स स्क्वायर :

    न्‍यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मेनहंट्टन इलाके में ब्रॉडवे और सेवेंथ एवेन्‍यु के जंक्‍शन पर बना है टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर। यह दुनिया का फेमस टूरिस्‍ट स्‍पॉट है। इसी वजह से यह इंटरटेनमेंट और बिजनेस का हब बन चुका है। इस स्‍थान को क्रॉस रोडस ऑफ द वर्ल्‍ड भी कहते हैं। 

    3. चाइना टाउन :

    न्‍यूयॉर्क में कुछ डिफरेंट फील करना हो तो यहां के चाइना टाउन मार्केट में जरूर जाएं। यहां आकर आप भूल जायेंगे कि आप अमेरिका में हैं या चीन में। यहां एक मजेदार गुफा भी है जिसे डायर स्ट्रीट कहते हैं और इसमें ढेर सारी दुकाने हैं। चाइना टाउन में एक विशाल बुद्ध की मूर्ति और म्‍यूजियम भी है।

    4. बेथेस्डा टेरेस और फाउंटेन :

    न्‍यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में है खूबसूरत बेथेस्डा टेरेस और फाउंटेन। इसमें फाउंटेन इस टैरेस के बीच में बना है। बेथेस्डा टेरेस के दो स्तर हैं, जो दो ग्रैंड सीढ़ियों द्वारा जुड़े हैं। दोनों स्‍तरों पर छतदार दो फाउंटेन हैं। ये छतें खूबसूरत ऑलिव रंग के नक्‍काशीदार पत्‍थरों से बनी हैं जहां तक पहुंचने के लिए ग्रेनाइट की सीढ़ियां हैं।

    5. मेट्रोपोलिटन म्‍यूजियम ऑफ आर्ट :

    यह अमेरिका का काफी बड़ा और मशहूर म्‍यूजियम है जिसे 'द मेट' के नाम से जाना जाता है। यहां करीब 2 लाख से ज्‍यादा कला के नमूने देखने को मिलेंगे। यहां ईजिप्‍ट आर्ट, म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट और फोटोग्राफ्स का अच्‍छा-खासा कलेक्‍शन है। 

    6. ब्रुकलिन ब्रिज :

    मैनहट्टन में बना ब्रुकलिन ब्रिज दुनिया का पहला पुल था, जो स्‍टील से बना था। बताते हैं कि जब इस पुल से आवाजाही शुरु हुई, तो एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए पैसे देने पड़ते थे। बाद में साल 1911 में न्‍यूयॉर्क के तत्‍कालीन मेयर विलियम जे गेनर ने इसे सभी के लिए फ्री कर दिया। यह अमेरिका का सबसे पुराना पुल माना जाता है।

    7. न्‍यूयार्क पब्‍लिक लाइब्रेरी :

    न्‍यूयॉर्क जाएं और वहां की पब्‍लिक लाइब्रेरी नहीं देखी तो क्‍या देखा। यह काफी बड़ी लाइब्रेरी है, कई अमेरिकन फिल्‍मों और टीवी शोज में इस लाइब्रेरी को दिखाया गया है। 

    8. साउथ स्‍ट्रीट सीपोर्ट :

    19वीं शताब्‍दी में साउथ स्‍ट्रीट पोर्ट सिर्फ तटीय इलाका हुआ करता था। लेकिन आज यहां स्‍टोर्स, रेस्‍टोरेंट, म्‍यूजियम वगैरह खुल गए हैं। यहां पूरा मार्केट बस चुका है। आप यहां सैर करने के अलावा शॉपिंग भी कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner