Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के 7 सबसे खूबसूरत Beaches के बारे में जानते हैं आप? आज ही अपनी ट्रैवल ल‍िस्‍ट में करें शाम‍िल

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:17 PM (IST)

    Top Beautiful Beaches Of World हर कोई समुद्र के पानी और उसके किनारों पर अठखेलियां करना चाहता है। दुनिया में कई खूबसूरत बीच हैं जो आपका मन मोह लेंगी। अगर आप भी एक बीच लवर हैं तो हमारे द्वारा बताए गए बीच (7 Beautiful beaches of world) को अपनी ट्रैवल ल‍िस्‍ट में जरूर शाम‍िल कर लें। यहां बैठकर आपको सुकून म‍िलेगा।

    Hero Image
    दुनिया के सबसे खूबसूरत Beaches को करें एक्‍सप्‍लोर। (Pic Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दुनिया भर में कई खूबसूरत Beaches हैं जहां की रेत, लहरें और नजारे किसी जन्नत से कम नहीं लगते हैं। आप शांति की तलाश में हों या एडवेंचर के शौकीन, ये बीच (Most beautiful beaches) हर किसी की पसंदीदा हैं। कुछ समुद्र तट अपने सुनहरी रेत और नीले पानी के लिए मशहूर हैं तो कुछ पर बैठकर सूरज ढलने का नजारा देखना किसी सपने से कम नहीं लगता है। मालदीव, बाली, हवाई और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई जगहों पर ऐसे बीच मौजूद हैं जहां प्रकृति की खूबसूरती अपने चरम पर होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप यहां बैठकर लहरों काे देख सकते हैं। इन लहरों की आवाज आपको सुकून के समंदर में ले जाएंगी। ठंडी हवाओं का अहसास करना और दूर तक फैले समंदर को निहारना भी आपको खास (Exotic beach vacations) अनुभव करा सकता है। अगर आप भी देश-दुनिया के खूबसूरती बीच पर जाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की हो सकती है। आप इन शानदार बीच को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें। इससे आपकी यात्रा भी यादगार हो जाएगी।

    बैआडो सांचो बीच, ब्राजील

    यह बीच ब्राजील में स्थित है। यह एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट है। ये दुन‍िया के सबसे खूबसूरत बीच में शाम‍िल है। यहां कछुए, मछलियां और डॉल्फिन देखी जा सकती हैं। इस बीच को ब्राजील में प्रीमियर डाइविंग (Best travel destinations) स्थल भी कहा जाता है। यहां के क्रिस्‍टल क्‍लियर जैसे वॉटर को देखकर एक अनोखा आनंद म‍िलता है। इसके अलावा इसके पानी में स्‍वीमिंग का एक अलग ही मजा होता है। इस बीच के क‍िनारे आराम करते हुए आडॉल्‍फिन और कछुओं की मस्‍ती भी देखी जा सकती है।

    व्हाइटहैवेन बीच, ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया में व्हाईट्संडे द्वीप समूह में व्हाइटहैवेन बीच बेहद खूबसूरत है। यह हिल इनलेट के शानदार हवाई दृश्य के लिए भी फेमस है। इसके अलावा यहां पर रेत से बनी सिलिकाएं व‍िजि‍टर्स को बेहद लुभाती हैं। यहां पर भी दोपहर के समय र‍िलैक्‍स करना काफी अच्‍छा अहसास कराता है।

    एलीफैंट बीच, इंड‍िया

    भारत के अंडमान एक न‍िकाेबार आईलैंड में हैवलॉक द्वीप की खूबसूरती देखने लायक होती है। यहां पर बने एलीफैंट बीच में पानी की लहरें आपको सुकून का अनुभव कराती हैं।

    ईगल बीच अरूबा, कैरेब‍ियन

    कैरेबियन आईलैंड के नीले हरे समंदर से सटे ईगल बीच की खूबसूरती की ज‍ितनी तारीफ की जाए कम लगती है। यह बीच भी दुन‍िया के बेस्‍ट बीच की लिस्‍ट में शाम‍िल है। यह बीच टूरिस्‍ट को धरती पर जन्‍नत का एहसास कराता है। यहां रेत के क‍िनारे आराम करते हुए रंगीन पानी की लहरें देखते ही बनती हैं।

    एस्से सोर्स डी अर्जेंट, सेशेल्स

    यहां की सफेद रेत के साथ ग्रेनाइट की चट्‌टानें इस बीच को बेहद खूबसूरत बनाती हैं। इसका पानी भी क्रिस्टल क्लियर है और टकॉईश रंग का है। यह बीच Scuba Diving के लिए भी बेस्‍ट मानी जाती हैं। यहां आप सिर्फ नाव से ही पहुंच सकते हैं। यही कारण है कि यह एक प्राइवेट सेंचुरी की तरह दिखता है।

    रेयनिस्‍फजारा बीच, आइसलैंड

    आइसलैंड के इस खूबसूरत बीच की तारीफ हर कोई करता है। इसके लुभावने परिदृश्यों का कोई अंत नहीं है। रेयनिस्‍फजारा अपनी ब्‍लैक डेजर्ट के लि‍ए फेमस है। यहां पर तेज हवाओं के झोकों के साथ उठती लहरें इसे खास बनाती हैं।

    यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन एक्सप्लोर करें Sri Lanka की ये 5 खूबसूरत बीच, Disha Patani भी करती हैं खूब पसंद

    यह भी पढ़ें: UP का ऐसा 'Beach' जो गोवा को देता है टक्कर, सुकून से उठाएं नेचर का लुत्‍फ; छिपे स्पॉट को जरूर करें एक्सप्लोर