Move to Jagran APP

Best Snowfall Destinations: भारत के इन 5 हिलस्टेशन्स पर ले सकते हैं बर्फबारी का पूरा मज़ा!

Best Snowfall Destinations अगर स्नोफॉल यानी बर्फबारी का देखना हमेशा से आपकी बकेटलिस्ट का हिस्सा रहा है तो फिर इसके लिए आपको स्विटज़रलैंड जाने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में जहां आप बर्फबारी को एंजॉय कर सकते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Wed, 17 Nov 2021 04:44 PM (IST)Updated: Wed, 17 Nov 2021 04:44 PM (IST)
Best Snowfall Destinations: भारत के इन 5 हिलस्टेशन्स पर ले सकते हैं बर्फबारी का पूरा मज़ा!
भारत के इन 5 हिलस्टेशन्स पर ले सकते हैं बर्फबारी का पूरा मज़ा! (Pic Courtesy: Instagram)

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Best Snowfall Destinations: स्नोफॉल का अनुभव करना सच में एक जादुई पल होता है। स्नोमैन बनाना, बर्फ से खेलना, और बर्फ की सफेद चादर का आनंद लेने की बात ही कुछ और है। अगर स्नोफॉल यानी बर्फबारी का देखना हमेशा से आपकी बकेटलिस्ट का हिस्सा रहा है, तो फिर इसके लिए आपको स्विटज़रलैंड जाने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में जहां आप बर्फबारी को एंजॉय कर सकते हैं।

loksabha election banner

1. गुलमर्ग , जम्मू-कश्मीर

View this post on Instagram

A post shared by Gulmarg Ski Resort (@gulmargskiresort)

पश्चिमी हिमालय के पीर पंजाल में बसा गुलमर्ग सर्दियों में बेहद खूबसूरत होता है। यहां दिसंबर में तापमान -8 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता। गुलमर्ग भारत में बर्फबारी देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप स्कीइंग का भी आनंद ले सकते हैं।

2. मसूरी, उत्तराखंड

View this post on Instagram

A post shared by AdventureSeekers🏝 (@__adventureseekers__)

उत्तराखंड के मसूरी को पहाड़ियों की रानी कहा जाता है, यह जगह भारत में सर्दियों के दौरान एक बर्फ का स्वर्ग है। वहां एक आरामदायक होटल चुनें, जिसकी खिड़की से आपको ताज़ा सफेद बर्फ की झलक देखने को मिले। मसूरी प्रसिद्ध केम्प्टी फॉल्स, हलचल भरी मॉल रोड और कंपनी गार्डन के लिए भी मशहूर है।

बर्फ से ढके पहाड़ों, बर्फ के टुकड़ों से सजे देवदार के पेड़ों के साथ, मसूरी किसी भी अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन गंतव्य जितना अच्छा है!

3. युमथांग, सिक्किम

View this post on Instagram

A post shared by WoW Club India (@wow.clubindia)

भारत में बर्फबारी के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक सिक्किम में युमथांग है। इस शहर में लगभग पूरे साल बर्फबारी होती है। युमथांग को 'फूलों की घाटी' कहा जाता है क्योंकि इसमें शिंगबा रोडोडेंड्रोन सैंक्चूएरी है। इस सैंक्चूएरी में रोडोडेंड्रोन की 24 प्रजातियां मिल जाएंगी, जो कि सिक्किम का राज्य फूल है।

4. मनाली, हिमाचल प्रदेश

इसमें कोई शक़ नहीं कि मनाली भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, जो ज़्यादातर लोगों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है। सर्दियों के मौसम में यहां के पहाड़ सफेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं। बर्फीली हवाओं, हल्की बारिश और भारी बर्फबारी के साथ बर्फ से ढके पहाड़ और चीड़ के पेड़ शानदार लगते हैं। वहां इग्लू में रहें और पिक्चर-पर्फेक्ट नज़ारों का आनंद लें।

5. तवांग, अरुणाचल प्रदेश

View this post on Instagram

A post shared by Dukhum Magu (@the_lostdoc)

सबसे खूबसूरत बर्फबारी का अनुभव लेना है, तो अरुणाचल प्रदेश के तवांग शहर में जाएं। वहां बर्फबारी के बाद नज़ारा ऐसा हो जाता है, जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। तवांग दुनिया के सबसे बड़े बौद्ध मठों में से एक है। आमतौर पर नवंबर से तवांग में बर्फबारी शुरू हो जाती है और तापमान शून्य से नीचे गिर जाता है। लुभावने नूरनांग फॉल्स, शांत माधुरी झील और सेला पास, यहां घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से कुछ हैं।

तो यह हैं भारत की 5 बेस्ट जगहें जहां आप स्नोफॉल का आनंद उठा सकते हैं। अपने साथ खूब सारे गर्म कपड़े ले जाएं, ऐसी प्लानिंग करें, जिसमें स्कीइंग, साइट-सीइंग और कैफे जाना शामिल हो।

(Pic Courtesy: यह सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम के अलग-अलग अकाउंट्स से ली गई हैं।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.