Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निपाह वायरस: केरल में इन जगहों पर घूमने से बचें, सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी किया अलर्ट

    By Pratima JaiswalEdited By:
    Updated: Fri, 25 May 2018 02:29 PM (IST)

    निपाह वायरस के मामले फिलहाल केरल में देखने को मिल रहे हैं लेकिन पूरा केरल इस वायरस की चपेट में नहीं है।

    Hero Image
    निपाह वायरस: केरल में इन जगहों पर घूमने से बचें, सरकार ने पर्यटकों के लिए जारी किया अलर्ट

    इन दिनों निपाह वायरस का खतरा केरल समेत आसपास के राज्यों में भी फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में केरल सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों से केरल के चार उत्तरी जिलों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों पर न जाने की दी गई सलाह 

    केरल सरकार ने कोझिकोड, मलप्पुरम, वायनाड और कन्नूर जिलों की यात्रा न करने की सलाह दी है। एडवाइजरी के अनुसार फिलहाल इन जगहों पर निपाह वायरस फैलने का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है। इस देखते हुए आसपास के राज्यों समेत खासतौर पर पर्यटकों को सलाह दी गई है। 

    पूरे केरल में नहीं है खतरा

    निपाह वायरस के मामले फिलहाल केरल में देखने को मिल रहे हैं लेकिन पूरा केरल इस वायरस की चपेट में नहीं है। केरल के हेल्थ सेक्रेटरी राजीव सदानंदन के मुताबिक केरल के किसी भी हिस्से में यात्रा करना सुरक्षित है लेकिन आप ज्यादा सावधानी बरतना चाहते हैं तो केरल के उत्तरी जिलों की यात्रा से बचें जहां इस वायरस के ज्यादा केस सामने आए हैं।इसके अलावा निपाह वायरस के खतरे से बचने के लिए केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तेलंगना में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    तो, अगर आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप 4 जगह जाने से बचें