Year Ender 2024: इस साल खूब पॉपुलर हुए डेटिंग के 10 अजब-गजब ट्रेंड्स, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
साल 2024 डेटिंग की दुनिया में कई नए बदलाव लेकर आया। सोशल मीडिया डेटिंग ऐप्स और नए-नए सोशल नॉर्म्स ने मिलकर डेटिंग के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया। इस साल कुछ ऐसे ट्रेंड्स (Dating Trends of 2024) सामने आए जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं साल 2024 के 10 सबसे पॉपुलर डेटिंग ट्रेंड्स के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Year Ender 2024: बदलते समय के साथ सोशल मीडिया के प्रभाव से रिश्तों के मायने भी बदल गए हैं। खासकर डेटिंग के विषय में तो क्रांति सी आ गई है। पहले डेटिंग का मतलब होता था कि एक लड़का और एक लड़की एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए एक-दूसरे को समझें और फिर शादी जैसा बड़ा फैसला लें, लेकिन अब डेटिंग की परिभाषा बदल गई है। इसमें नए-नए ट्रेंड्स शामिल हो गए हैं। 2024 में तो युवाओं के बीच कुछ ऐसे ही नए डेटिंग ट्रेंड्स (Dating Trends of 2024) काफी लोकप्रिय हुए हैं जो सुनकर हैरान कर देने वाले हैं।
1) बेंचिंग (Benching)
यह साल का सबसे लोकप्रिय डेटिंग ट्रेंड रहा। बेंचिंग में किसी व्यक्ति को रोमांटिक तौर पर "वेटिंग लिस्ट" में रखा जाता है। जब कोई व्यक्ति किसी को पसंद तो करता है लेकिन उसके साथ रिश्ता आगे बढ़ाने की बजाय उसे एक ऑप्शन के तौर पर रखता है। यह बरताव अक्सर फैसला न कर पाने की क्षमता और भावनात्मक उथल-पुथल पैदा करता है।
2) फिजिटल डेटिंग (Phygital Dating)
टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के साथ, फिजिटल डेटिंग ने भी खूब लोकप्रियता हासिल की। इस ट्रेंड में वर्चुअल और फिजिकल डेटिंग को मिलाकर चलना शामिल होता है। लोग वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू करते हैं और फिर बाद में किसी कैफे या इवेंट में मुलाकात करते हैं।
3) नेक्स्टिंग (Nexting)
नेक्स्टिंग का मतलब है किसी रिश्ते या बातचीत में बहुत ज्यादा समय बर्बाद किए बिना तुरंत आगे बढ़ जाना। अगर पहली या दूसरी बातचीत में सामने वाला सही नहीं लगता तो तुरंत उसे छोड़कर नए कनेक्शन की तलाश करना। यह ट्रेंड समय की बचत करता है लेकिन गहरे रिश्ते बनाने की संभावना को कम करता है।
यह भी पढ़ें- रिश्तों की डोर को मजबूत बनाती है Mutual Respect, 5 संकेतों से करें अपने पार्टनर में इसकी पहचान
4) जॉम्बीइंग (Zombie-ing)
जॉम्बीइंग तब होता है जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक गायब रहने के बाद अचानक आपकी जिंदगी में वापस आ जाता है। यह बरताव अक्सर मनोवैज्ञानिक रूप से परेशान करने वाला हो सकता है।
5) डीआईएफओ (DIFO : Date In, Fade Out)
डीआईएफओ का मतलब है कि कोई व्यक्ति किसी के साथ डेट पर जाता है, और शुरुआत में काफी लगाव दिखाता है। लेकिन धीरे-धीरे वह व्यक्ति उस रिश्ते से दूर होना शुरू कर देता है और आखिर में पूरी तरह से गायब हो जाता है। यह 'घोस्टिंग' से थोड़ा अलग है क्योंकि डीआईएफओ में शुरुआती जुड़ाव थोड़ा अधिक गहरा होता है।
6) थ्रोनिंग
इस ट्रेंड में लोग किसी व्यक्ति को सिर्फ उनकी सामाजिक हैसियत के लिए डेट करते हैं। यह एक तरह का सतही रिश्ता होता है जिसमें इमोशनल कनेक्शन कम होता है।
7) कुकू कॉलिंग
यह ट्रेंड उन लोगों के लिए है जो डेट पर जाने से पहले एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं। इसमें लोग डेट पर जाने से पहले वीडियो कॉल पर बातचीत करते हैं।
8) हाइपरगैमिंग
इस ट्रेंड में लोग हमेशा बेहतर पार्टनर की तलाश में रहते हैं। वे अपने वर्तमान रिश्ते को तब तक बनाए रखते हैं जब तक उन्हें कोई बेहतर ऑप्शन नहीं मिल जाता।
9) सोशल मीडिया डेटिंग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब डेटिंग के लिए सबसे पॉपुलर जगह बन गए हैं। लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर संभावित पार्टनर ढूंढते हैं।
10) डेटिंग कोच
डेटिंग कोच लोगों को डेटिंग की दुनिया में सफल होने में मदद करते हैं। वे लोगों को डेटिंग की रणनीतियां सिखाते हैं और उन्हें कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद करते हैं।
ये थे साल 2024 के सबसे पॉपुलर डेटिंग ट्रेंड्स। इन ट्रेंड्स ने डेटिंग की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया है। अब डेटिंग सिर्फ शादी के लिए एक जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह एक सोशल एक्टिविटी बन गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।