Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों उन्हीं चेहरों पर दिल हार बैठते हैं हम, तकदीर में नहीं लिखा होता जिनके साथ का सफर?

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 08:29 PM (IST)

    कभी सोचा है आखिर हम क्यों ऐसे लोगों से प्यार कर बैठते हैं जिनका मिलना हमारे नसीब में ही नहीं लिखा होता? कई बार यह सिर्फ एक सुंदर ख्वाब बनकर रह जाता है और हमें समझ नहीं आता कि जिससे इतना गहरा जुड़ाव था वही हमारे मुकद्दर में क्यों नहीं था? लेकिन इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं। आइए जानते हैं (Why Do We Fall for Wrong People)।

    Hero Image
    Why Do We Fall for Wrong People: गलत लोगों से ही क्यों हो जाता है इश्क? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Why Do We Fall for Wrong People: कभी सोचा है कि हमारा दिल अक्सर उन्हीं लोगों पर क्यों आ जाता है, जिनका हमारे साथ कोई भविष्य नहीं होता? वो लोग जिनसे हम बहुत जुड़ जाते हैं, लेकिन जिनका हमारे साथ का सफर बस कुछ दूर तक ही लिखा होता है। यह एक ऐसी पहेली है, जिसे समझना आसान नहीं, लेकिन हर किसी ने इसे कभी न कभी महसूस जरूर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार हम किसी की हंसी, उनकी बातें, उनका साथ अपने दिल के सबसे करीब रख लेते हैं, लेकिन जब जिंदगी हमें अलग रास्तों पर मोड़ देती है, तो हम समझ नहीं पाते कि आखिर जिससे इतना गहरा जुड़ाव था, वही हमारा मुकद्दर क्यों नहीं बना (Psychology of Unrequited Love)?

    अधूरेपन को भरने की कोशिश

    हम अक्सर उन चीजों की ओर खिंचते हैं, जो हमें पूरी नहीं मिलती। अधूरापन इंसान को बेचैन करता है और वही बेचैनी हमें किसी ऐसे इंसान की ओर खींच लाती है, जो हमारे पास होकर भी हमारा नहीं होता।

    फीलिंग्स पर नहीं होता कंट्रोल

    हम अपने दिल को यह नहीं समझा सकते कि किससे प्यार करना है और किससे नहीं। कभी-कभी हम उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं, जो हमारे नसीब में नहीं लिखे होते, लेकिन हमारी भावनाएं उनकी ओर खुद-ब-खुद बहने लगती हैं।

    तकदीर को होता है कुछ और ही मंजूर

    शायद हमारी तकदीर हमें किसी और के लिए तैयार कर रही होती है, लेकिन हमारा मन वहीं अटक जाता है, जहां हमें ठहरना नहीं था। इसीलिए, हम बार-बार उन्हीं लोगों से जुड़ते हैं, जिनका हमारे साथ कोई लंबा रिश्ता नहीं बन पाता।

    यह भी पढ़ें- इन 5 वजहों से आपको Silent Treatment देने लगते हैं लोग, लाख पूछने पर भी नहीं तोड़ते चुप्पी

    छिपी होती है बड़ी सीख

    कुछ लोग हमारी जिंदगी में बस एक सबक सिखाने के लिए आते हैं। वो हमें प्यार, दर्द, बिछड़ने की अहमियत और खुद को बेहतर बनाने की सीख देकर चले जाते हैं। हम उनसे जितना जुड़ते हैं, उतना ही उनसे दूर होना हमें सिखाता है कि प्यार केवल पाना नहीं, बल्कि समझना भी होता है।

    समय का होता है बड़ा रोल

    हो सकता है कि जो इंसान आज हमारा नसीब नहीं, वो इसलिए दूर हो रहा हो क्योंकि हमारा सही हमसफर हमें किसी और मोड़ पर मिलने वाला है। जिंदगी हमें ऐसे ही अलग-अलग रास्तों से गुजारती है ताकि हम आखिर में उसी से मिलें, जो हमारे लिए बना हो।

    कभी गलत नहीं होता प्यार

    कभी-कभी हम उन लोगों पर दिल हार बैठते हैं, जो हमारी तकदीर में नहीं होते, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि प्यार गलत था। हर रिश्ता, चाहे वो पूरा हो या अधूरा, हमें कुछ न कुछ सिखाकर जाता है। अगर कोई आपका नसीब नहीं बन सका, तो शायद उसकी कोई वजह होगी – शायद कोई और कहानी आपका इंतजार कर रही हो, जो पूरी होने के लिए बनी हो।

    यह भी पढ़ें- बिना किसी वादे के, 'go with the flow' वाला रिलेशनशिप है NATO Dating, Gen Z के बीच बढ़ रहा इसका ट्रेंड