Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship Tips: टिप्स जिन्हें फॉलो कर बनाए रख सकते हैं रिश्ते में मिठास, नहीं होगी कड़वाहट की जगह

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 04:14 PM (IST)

    Relationship Tips अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंबे वक्त तक हंसी-खुशी के साथ रहना चाहते हैं तो कुछ आदतेंं छोड़नी होंगी और कुछ को अपनाना होगा। बस इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने रिलेशनशिप को हेल्दी व मजबूत बना सकते हैं। तो आज के लेख में हम इन्हीं बातों के बारे में जानने वाले हैं जो हैं बहुत काम के।

    Hero Image
    Relationship Tips: रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग, हेल्दी औऱ हैप्पी बनाने के टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: प्यार एक बहुत ही खूबसूरत और अलग सा एहसास, लेकिन ऐसा ज्यादातर मामलों में देखने को मिलता है कि शुरुआत में तो लोग पार्टनर को बहुत तवज्जो देते हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतते जाता है, प्यार, रोमांस सब कम होने लग जाता है। छोटी-मोटी नोक-झोंक बड़ी-बड़ी लड़ाईयों में बदलने लगती है ऐसी बहसबाजी शुरू हो जाती है कि अंत में बातचीत ही बंद करना पड़ जाता है और एक वक्त के बाद अलग होना ही सबसे आसान सॉल्यूशन समझ आता है, तो आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव के बाद भी उसे संभालकर रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दूसरे को समय देना है जरूरी

    पहले-पहल प्यार में एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है। कब घंटे दो घंटे बीत जाते हैैं, पता ही नहीं चलता, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है लोग अपने पार्टनर को थोड़ा फॉर ग्रांटेड लेने लग जाते हैं। उन्हें लगता है कि पुराने होते रिश्ते को ज्यादा वक्त देना जरूरी नहीं होता, जो गलत है। दरअसल जब हम पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना कम कर देते हैं, तो ये दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं, जो तनाव की वजह बन जाती हैं, तो अपने बिजी शेड्यूल से पार्टनर के लिए थोड़ा टाइम जरूर निकालें और उनसे वो बातें करें जो तनाव दूर करने का काम करती हैं। 

    झगड़ा होने पर दूर न हो जाएं

    हर कपल के बीच झगड़ा होना आम बात है, लेकिन इसे लेकर बातचीत बंद कर देना सबसे बड़ी गलती होती है। जबकि सही तरीका होता है कि अपनी गलती मान लें और सॉरी बोलकर झगड़ा निपटाएं। बातचीत करने का मूड नहीं, तो कोशिश करें कि साथ में खाना जरूर खाएं। इससे झगड़ा जल्दी खत्म हो सकता है।

    किसी और का गुस्सा पार्टनर पर न निकालें

    कई लोगों की आदत होती है कि वो किसी और का गुस्सा किसी और पर निकालते हैं खासकर पति-पत्नी के बीच तो यह और ज्यादा देखने को मिलता है। कई बार तो यह भी होता है कि पार्टनर ऑफिस की टेंशन घर पर निकालते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यकीन मानिए यह आपकी रिलेशनशिप को खराब कर सकता है।

    Pic credit- freepik