Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं परिवार में एकता और खुशी का माहौल

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:45 PM (IST)

    अगर आप ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं तो जाहिर सी बात है छोटी-मोटी खटपट तो होती ही रहती होगी। जिन वजहों से कई बार लंबे वक्त तक मनमुटाव भी चलता होगा। इन चीज़ों से कई बार घर की सुख-शांति भंग होने लगती है और परिवार में दूरियां बढ़ने लगती हैं तो अगर आप नहीं चाहते ज्वॉइंट फैमिली में ऐसे माहौल को बनाए रखना। इन तरीकों से बनाए रखें पारिवारिक एकता।

    Hero Image
    पारिवारिक एकता और खुशी को बनाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अकेलापन व्यक्ति को मानसिक रूप से बीमार बना सकता है, ये बात रिसर्च में भी सामने आई है वहीं परिवार के साथ रहने वाले लोग ज्यादा खुश होते हैं। ज्वाइंट फैमिली बहुत ही बड़ा सपोर्ट सिस्टम होती है। ऐसी फैमिली में रहने वाले लोग खुशहाल तो होते ही हैं, साथ ही साथ बच्चों की परवरिश भी बहुत अच्छे तरीके से होती है, लेकिन वो कहते हैं न कि हर एक चीज़ के कुछ फायदे होते हैं, तो कुछ नुकसान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वाइंट फैमिली में हर तरह के ख्यालों वाले लोग एक छत के नीचे रहते हैं, तो जाहिर सी बात है कई सारी चीज़ों को लेकर उनके विचार अलग हो सकते हैं। जिसे लेकर कई बार लड़ाई- झगड़े भी होते हैंं, कई बार बातचीत भी बंद हो जाती है, लेकिन इन बातों को लंबा खींचने से पारिवारिक माहौल खराब हो सकता है, तो ज्वाइंट फैमिली में रहते हुए अगर आप खुश रहना चाहते है, तो इन तरीकों को जान लें, जो कर सकती हैं मदद पारिवारिक एकता औऱ खुशी बढ़ाने में। 

    साथ वक्त बिताएं

    छुट्टी वाले दिन की प्लानिंग हम हफ्ते के पहले ही दिन कर लेते हैं। जिसमें कई सारे लोगों की लिस्ट में सबसे लास्ट में होता है फैमिली के साथ वक्त बिताना, जो गलत है। अपने कीमती और बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त अपनों के लिए जरूर निकालें। उनके साथ बैठकर उनके एक्सपीरियंस और टैलेंट को जानने की कोशिश करें, जो आपके आने वाली जिंदगी में बहुत काम आएंगी। 

    बातचीत करें न कि लड़ाई

    जाहिर सी बात है साथ बैठेंग तो बातचीत भी होगी, लेकिन बातचीत का माहौल हल्का-फुल्का ही रखें। ऐसे टॉपिक न उठाएं, जिसपर लड़ाई होने के पूरी-पूरी संभावना हो, बल्कि ऐसा टॉपिक लें जिस पर घर के बड़ों से लेकर बच्चे तक भाग ले सकें। ये एक्टिविटी बहुत ही अच्छी होती है एकता और खुशहाली बढ़ाने में।

    सिर्फ बोलें ही नहीं सुने भी

    आजकल की यंग जनरेशन को लगता है कि उनके पास ज्यादा नॉलेज है और वो ज्यादा स्मार्ट हैं, लेकिन अपने ग्रैंड पेरेंट्स के बारे में सोचें। उनके पास भी एक्सपीरियंस और नॉेलेज की कमी नहीं होती और कई जगह उनके ही नुस्खे काम आते हैं, तो कभी-कभार शांति से बैठकर उनकी भी बातें सुनें। उन्हें अच्छा लगता है कि कोई उनकी लाइफ से इतना इंटरेस्ट लेता है तो। 

    ये भी पढ़ेंः- पति-पत्नी के रिश्ते को भी होती है समय-समय पर रिचार्ज करने की जरूरत, वरना बढ़ सकती हैं दूरियां

    Pic credit- freepik