Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Obsession न बन जाएं Depression की वजह, ऐसे बचाएं खुद को

    कुछ मामलों में ऑब्सेशन एक अच्छी चीज़ है तो कुछ मामलों में खराब। हालांकि इस इमोशन में खराब या कहें नुकसान का प्रतिशत ज्यादा ही है। जिसमें घिरे रहने वाला व्यक्ति एक अलग ही दुनिया में जीता है जिससे कई बार लाइफ और रिश्ते भी प्रभावित होते हैं तो इसे जितना जल्दी समझ लें उतना अच्छा। ऑब्सेशन से बाहर कैसे निकलें जानेंगे आज इसके बारे में।

    By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Mon, 01 Apr 2024 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    ऑब्सेशन से बचने के लिए ट्राई करें ये तरीके

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ऑब्सेशन एक बहुत अलग तरह का इमोशन है, जिसमें व्यक्ति शुरू-शुरू में तो खुश रहता है, लेकिन बाद में इसके चलते उलझन होने लगती है। ऑब्सेशन किसी भी चीज़ को लेकर हो सकता है। फिर चाहे वो कपड़ों को लेकर हो, खाने को लेकर हो या फिर रिलेशनशिप को लेकर और हां कई बार तो ये खुद को भी लेकर होता है। सेल्फ ऑब्सेशन वर्ल्ड अगर आपने सुना होगा, तो ये ऐसे लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जो अपने आप को बहुत स्पेशल समझते हैं और चाहते हैं दूसरे भी उन्हें ऐसे ही ट्रीट करें। खैर आपको बता दें कि ये इमोशन बहुत खतरनाक भी हो सकता है, इसलिए इसे समझना और इससे बाहर निकलना जरूरी है, वरना ये आपको डिप्रेशन तक का शिकार तक बना सकता है। आज के लेख में हम जानेंगे कैसे इससे बचा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑब्सेशन को बढ़ावा न दें

    ऑब्सेशन किसी के लिए भी हो, सबसे पहले तो जान लें ये अच्छी चीज़ नहीं, तो इसे बढ़ावा देना बंद करें। अपने इस इमोशन को कंट्रोल करने के लिए शांति से बैठकर इसके फायदे व नुकसान का आंकलन करें। इसके काफी हद तक मुमकिन है इससे बाहर निकलना। अगर आप किसी व्यक्ति को लेकर ऑब्सेस्ड हैं और वो आपकी फीलिंग से अंजान हैं, तो सोचें कि इसमें सिर्फ और सिर्फ आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। कई बार इससे व्यक्ति डिप्रेशन तक में जा सकता है।  

    नई चीजें ट्राई करें

    इस इमोशन से बाहर निकलने के लिए खुद को इंगेज रखें। ऐसी चीज़ों में, जिनसे आपको खुशी और शांति मिलती है। दिमाग को व्यस्त रखकर ऑब्सेशन को आसानी से हैंडल किया जा सकता है। जो भी चीज़ें आपको पसंद हो या आपके लिए जरूरी हों, उन चीज़ों को वक्त दें। ये तरीका काफी हद तक हेल्पफुल है।

    उस चीज़ से दूरी बनाएं

    ऑब्सेशन किस चीज़ से है, ये तो क्लियर हो गया होगा, तो इससे खुद को बचाने के लिए उससे दूरी बनाना भी कारगर उपाय साबित हो सकता है। अगर आप किसी व्यक्ति के लिए ऑब्सेस्ड हैं, तो उससे दूरी बना लें। वक्त लगेगा, लेकिन धीरे-धीरे ये फिलिंग खत्म होने लगती है। ये फंडा आप अपने शॉपिंग ऑब्सेशन से लेकर फूड हर एक के साथ ट्राई कर सकते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- मूड स्विंग्स ने दूसरों को ही नहीं खुद आपको भी कर रखा है परेशान, तो इन तरीकों से करें इसे कंट्रोल

    Pic credit- freepik