Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन संकेतों से पहचानें कि अब दोस्ती से आगे बढ़ चुका है आपका रिश्ता

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 02:56 PM (IST)

    प्यार का एहसास ही अलग होता है। प्यार किसी से भी और कभी भी हो सकता है लेकिन कई बार ये अट्रैक्शन हमें अपने खास दोस्त के प्रति भी हो सकता है। एक अच्छे दोस्त में पार्टनर मिल जाने से अच्छी बात कोई दूसरी हो ही नहीं सकती। आइए जानते हैं कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपकी दोस्ती बढ़ चुकी है आगे।

    Hero Image
    संकेत जो बताते हैं कि आपकी दोस्ती बदल चुकी है प्यार में

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कहते हैं प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है, जो काफी हद तक सही है। कई बार आप किसी खास दोस्त के लिए कुछ अलग सा फील करते हैं। ऐसी फीलिंग जो आपको खुशी देती है। अगर आपको भी अपने किसी दोस्त के लिए ऐसा महसूस होता है, तो समझ लीजिए कि बात दोस्ती से बहुत आगे बढ़ चुकी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके दूसरों दोस्तों से जलना

    नॉर्मली फ्रेंडशिप में आपको दोस्त के किसी भी मेल-फीमेल फ्रेंड से जलन नहीं होगी, लेकिन अगर अब आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो मामला गड़बड़ है। उनका अपने दोस्त के साथ टाइम बिताना आपको ज्यादा अच्छा न लगे, तो ये क्लीयर साइन है कि आपकी दोस्ती में प्यार ने ले ली है जगह। 

    उनकी हर बात को याद रखना

    अगर आपको उनकी कही गई हर बात याद रहती है या वो आपकी कही गई हर बात को याद रखते हैं, तो ये संकेत भी बताते हैं कि कुछ तो है। इसका मतलब है कि वह आपकी बातों को बहुत अच्छे से सुनते/सुनती हैं। 

    हर वक्त बस उन्हीं के बारे में सोचना

    अगर आप अपने दोस्त के बारे में हर वक्त सोचते रहते/रहती हैं, तो ये भी संकेत है कि आपका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है। फ्रेंड के बारे में जागती आंखों से सपने देखना, तो प्यार ही है। खासतौर से तब जब आपको आपके आसपास किसी भी चीज़ की सुधबुध न रहे। 

    हर वक्त मिलने के बारे में सोचना 

    आप आपका दिल हर वक्त दोस्त के साथ रहने या उनसे मिलने का करता रहता है, तो ये फीलिंग भी प्यार में ही होती है।  अकेले मन न लगना और मिलने के बाद अलग होने के बारे में सोचकर ही घबराना बताता है कि आपके दिल में उनके लिए कुछ स्पेशल है। 

    तो लेडीज और जेंट्स, अगर ये संकेत आप भी महसूस कर रहे हैं, तो शर्माएं नहीं बल्कि खुलकर इजहार कर दें। 

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner