Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship Tips: नजर आने लगें ये 4 संकेत, तो समझ जाएं; खत्म होने लगा है रिश्ते का स्पार्क

    कभी-कभी रिश्तों में ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिन्हें सुलझाना मुश्किल होता है। जैसे कि आप दोनों एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे हों या आपके गोल्स अलग-अलग हों। हालांकि क्या आपको मालूम है कि यह सब रातों-रात नहीं होता है? जी हां रिश्ते में नजर आने वाले कुछ संकेतों (Warning Signs In Relationship) से आप इस समस्या की पहले ही पहचान कर सकते हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 22 Jan 2025 07:28 AM (IST)
    Hero Image
    Relationship Tips: रिश्ते में स्पार्क खत्म होने का संकेत देती हैं 4 बातें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Relationship Tips: रिश्ते की शुरुआत में जो चिंगारी होती है, वो समय के साथ धीरे-धीरे मंद पड़ सकती है। वैसे तो यह बिल्कुल आम बात है, लेकिन अगर आप इस चिंगारी को हमेशा के लिए जलती रखना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते में आने वाले कुछ संकेतों (Warning Signs In Relationship) को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ये संकेत आपको बता सकते हैं कि आपका रिश्ता किस रास्ते पर जा रहा है। अगर आप इन संकेतों को समझते हैं और समय रहते कुछ कदम उठाते हैं, तो आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। आइए जानें।

    रिश्ते का स्पार्क खत्म होने के 4 संकेत

    बातचीत की कमी

    जब आप एक-दूसरे से बातचीत कम करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप एक-दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। पहले जहां आप हर बात को एक-दूसरे से शेयर करते थे, वहीं अब आप अपनी बातें मन ही मन रखते हैं। अगर आपका पार्टनर आपकी बातों को सुनने में दिलचस्पी नहीं दिखाता है, तो यह एक बड़ा संकेत है।

    यह भी पढ़ें- क्या है Silent Treatment? कैसे आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है यह इमोशनल अत्याचार

    समय न बिताना

    जब आप एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद नहीं करते, तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। पहले जहां आप हर पल एक-दूसरे के साथ बिताना चाहते थे, वहीं अब आप एक-दूसरे से दूर रहना पसंद करते हैं।

    परवाह की कमी

    जब आप एक-दूसरे को लेकर चिंतित नहीं होते, तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता ठंडा पड़ गया है। पहले जहां आप एक-दूसरे की हर छोटी-छोटी बात का ध्यान रखते थे, वहीं अब आप एक-दूसरे की परवाह नहीं करते।

    लगाव कम होना

    जब आपके बीच प्यार और स्नेह की कमी होती है, तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। प्यार और स्नेह किसी भी रिश्ते की जान होते हैं। अगर इनकी कमी हो जाए तो रिश्ता बेजान हो जाता है।

    इन संकेतों को न करें नजरअंदाज

    अगर आपको लगता है कि आपके रिश्ते में ये संकेत दिखाई दे रहे हैं, तो आपको तुरंत कुछ कदम उठाने चाहिए। आप अपने पार्टनर से खुलकर बात कर सकते हैं। आप किसी काउंसलर की मदद भी ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- तीन दिन से ज्यादा अपने पार्टनर से न रहें नाराज, नहीं तो होंगे जो नुकसान बाद में करना पड़ेगा पछतावा