Relationship Tips: रिश्ते में टूटे हुए भरोसे को फिर करना चाहते हैं कायम, तो ये 6 टिप्स होंगे मददगार
कांच से नाजुक रिश्तों को निभाना बेहद कठिन होता है। जरा सी गलती रिश्ते में दरार ला सकती हैं जो आगे चलकर इसके टूटने का कारण भी बन सकती है। अगर आपका कोई रिश्ता भी धोखे की वजह से टूटने की कगार पर है तो टिप्स को अपना सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: हर एक रिश्ता भरोसे पर टिका होता है। किसी रिश्ते को जोड़ने में जितना समय लगता है, उसके टूटने के लिए एक पल ही काफी होता है। रिश्ता चाहे कोई भी हो, उसमें भरोसा होना बेहद जरूरी होता है। पार्टनर, दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से धोखा मिलने के बाद उन पर भरोसा करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या एक बार विश्वासघात होने के बाद दोबारा भरोसा जीतना संभव है?
सच्चे मन से किया गया प्रयास, गहरा प्यार और रिश्ता बचाने की चाहत काफी हद तक एक रिश्ते को ठीक करने में मदद कर सकती है। अगर आप भी किसी रिश्ते में दोबारा भरोसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो यहां 6 तरीके बताए गए हैं, जिनसे कोई व्यक्ति धोखा खाने के बाद फिर से भरोसा कायम कर सकता है।
विश्वासघात को स्वीकार करें और जिम्मेदारी लें
अगर आपने किसी रिश्ते में विश्वासघात किया है, जो दोबारा भरोसा कायम करने के लिए सबसे पहले अपनी गलती को स्वीकार करें। इसके लिए कोई बहाना न बनाएं और सामने वाले को दोष दिए बिना विश्वासघात की बात को स्वीकार करें। अपने किए गए कार्यों की जिम्मेदारी लेना किसी भी रिश्ते में फिर से विश्वास स्थापित करने की नींव है, चाहे वह रिश्ता रोमांटिक हो, दोस्ती हो, व्यवसायिक हो या फिर पारिवारिक हो।
पश्चाताप करें और सहानुभूति दिखाएं
अगर आपने किसी रिश्ते में सामने वाले का भरोसा तोड़ा है, तो इसके लिए सच्चे मन से मांफी मांगें। ऐसा करने से विश्वासघात के कारण मिली चोट को ठीक करने में मदद मिल सकती है। इस बात का भी ध्यान रखे कि मांफी मांगते समय सामने वाले को आपके पश्चाताप का अहसास हो। अपनी वास्तविक भावनाएं प्रदर्शित करने से दूसरे पक्ष को यह आश्वासन मिलता है कि आप उन्हें दोबारा धोखा नहीं देंगे।
नुकसान की भरपाई करें
अगर आपने किसी रिश्ते में विश्वासघात किया है, तो उससे होने वाले नुकसान की भरपाई भी आपको ही करनी होगी। इसके लिए जो भी जरूरी हो, वह कदम उठाएं। अगर ये कोई रोमांटिक रिश्ता है, तो अपने बीच से तीसरे व्यक्ति को निकाल दें। वहीं, अगर धोखा किसी व्यवसायिक रिश्ते में मिला है, तो नुकसान की भरपाई करना बेहद जरूरी होता है। विश्वासघात की वजह से हुए नुकसान की मरम्मत के लिए किया गया प्रयास रिश्ते में विश्वास बहाल करने में मदद करता हैं।
पारदर्शी और खुले रहें
रिश्ते में फिर से विश्वास कायम करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके विचारों, भावनाओं और कार्यों में पारदर्शिता रहें। आसान भाषा में कहे तो अगर आप अपने साथी को फिर से भरोसा दिलाना चाहते हैं, तो उससे खुद से जुड़ी सभी जानकारी साझा करें और उसके साथ ईमानदार रहे। आपका ऐसा करना खुले संचार का जरिया बनेगा और दूसरे व्यक्ति को आश्वस्त करेगा कि वह आगे बढ़ने के लिए आपके शब्दों और कार्यों पर भरोसा कर सकते हैं।
धैर्य रखें और समय दें
टूटे हुए भरोसे को फिर से हासिल करना एक दिन का काम नहीं है। इसके लिए काफी समय लग सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप सामने वाले व्यक्ति को इससे उभरने के लिए पूरा समय दें और इस पूरे समय से दौरान आप धैर्य बनाएं रखें।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।