Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Promise Day 2025: इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से करें ये 5 वादें, रिश्ते में घुल जाएगी प्यार की मिठास

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 09:08 AM (IST)

    हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इसी में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day 2025) सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन पार्टनर्स एक-दूसरे से प्यार भरे वादे करते हैं और जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाते हैं। इस मौके पर आप भी अपने साथी से कुछ रोमांटिक वादे कर सकते हैं जो आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएंगे।

    Hero Image
    Promise Day को यादगार बनाएंगे ये 5 वादे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Promise Day 2025: प्रेम और रिश्तों में वादे एक खास महत्व रखते हैं। ये वादे न केवल रिश्ते को मजबूत बनाते हैं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति विश्वास और समर्पण को भी बढ़ाते हैं। प्रॉमिस डे एक ऐसा दिन है जब आप अपने पार्टनर को यह एहसास दिला सकते हैं कि आप उनके लिए कितने मायने रखते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने पार्टनर से कुछ खास वादे (Promise Day Ideas) कर सकते हैं, जो आपके रिश्ते को और भी गहरा और सुंदर बना देंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 वादे (Promise Day Relationship Tips), जो आप प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कर सकते हैं।

    हमेशा साथ देने का वादा

    रिश्ते में सबसे जरूरी चीज है एक-दूसरे का साथ। चाहे जीवन में खुशियों का पल हो या मुश्किलों का दौर, आप अपने पार्टनर से यह वादा करें कि आप हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। यह वादा न केवल उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाएगा, बल्कि यह भी बताएगा कि आप उनके लिए कितने सपोर्टिव और भरोसेमंद हैं।

    यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ डेट पर जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल- नहीं तो होंगे शर्मिंदा

    सम्मान और समझदारी का वादा

    किसी भी रिश्ते की नींव सम्मान और समझदारी पर टिकी होती है। अपने पार्टनर से यह वादा करें कि आप हमेशा उनकी भावनाओं का सम्मान करेंगे और उनकी बातों को ध्यान से सुनेंगे। यह वादा आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास को बढ़ाएगा और किसी भी गलतफहमी को दूर करने में मदद करेगा।

    साथ बिताने का समय निकालने का वादा

    आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर हम अपने पार्टनर के साथ समय बिताना भूल जाते हैं। प्रॉमिस डे पर आप यह वादा करें कि आप हर दिन कुछ समय सिर्फ उनके साथ बिताएंगे। चाहे वह एक छोटी सी बातचीत हो, एक साथ डिनर करना हो या फिर सैर पर जाना हो, यह वादा आपके रिश्ते को ताजगी और गर्मजोशी से भर देगा।

    सपनों को साथ पूरा करने का वादा

    हर किसी के जीवन में कुछ सपने और लक्ष्य होते हैं। अपने पार्टनर से यह वादा करें कि आप उनके सपनों को पूरा करने में उनका साथ देंगे। चाहे वह करियर से जुड़ा हो, व्यक्तिगत लक्ष्य हो या कोई अन्य सपना, आपका यह वादा उन्हें यह एहसास दिलाएगा कि आप उनके साथ हर कदम पर हैं।

    खुद को बेहतर बनाने का वादा

    रिश्ते में खुद को बेहतर बनाना भी उतना ही जरूरी है। अपने पार्टनर से यह वादा करें कि आप हमेशा अपने अंदर सुधार करने की कोशिश करेंगे। चाहे वह आपकी आदतों में बदलाव हो, गुस्से पर काबू पाना हो या फिर उनकी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझना हो, यह वादा आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना देगा।

    यह भी पढ़ें: Valentine Day पर गर्लफ्रेंड को दीजिए ये गिफ्ट्स, देखते ही मन हो जाएगा खुश- हमेशा आएगी आपकी याद