Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर की दुनिया के लिए बच्चों को करें तैयार, सिखाएं कैसे करें खतरनाक लोगों की पहचान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    बच्चों को खतरनाक लोगों से बचाने के लिए उन्हें सतर्क रहना सिखाना जरूरी है। जैसे कि अगर कोई व्यक्ति उनसे कहे कि मॉम-डैड को मत बताना या जरूरत से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी में रुचि ले तो उन्हें ऐसे कंडीशन में सावधान रहना सिखाएं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और खतरनाक लोगों के बारे में।

    Hero Image
    इन 8 तरह के लोगों से करें अपने बच्चों का सावधान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे मासूम होते हैं और कई बार सही-गलत में फर्क नहीं कर पाते, जिससे गलत लोग उनका फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में बच्चों को खतरनाक लोगों की पहचान करना और उनसे सतर्क रहना, ये सिखाना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बच्चे किसी भी संदिग्ध व्यवहार को पहचानना सीख जाएं, तो अपनी सुरक्षा को बेहतर बना सकते हैं। इसलिए यहां कुछ ऐसे ही बेहद महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं, जो बच्चों को खतरनाक लोगों को पहचानने में मदद करेंगे,तो आईए जानते हैं इनके बारे में-

    "अपने मॉम-डैड को मत बताना" कहने वाले लोग

    अगर कोई व्यक्ति बच्चे से कहे कि "यह बात अपने माता-पिता को मत बताना," तो यह खतरे की निशानी है। बच्चों को समझाएं कि कोई भी उनसे ऐसा कहे, तो तुरंत मम्मी-पापा को बताएं और ऐसे लोग से दूरी बनाएं।

    जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी दिखाने वाले लोग

    अगर कोई व्यक्ति बच्चे की पर्सनल लाइफ में जरूरत से ज्यादा इंट्रेस्ट ले, उनके फ्रेंड्स, स्कूल, या घर की जानकारी पूछे, तो सतर्क रहना चाहिए। बच्चे को ऐसे व्यक्ति से दूर करना चाहिए।

    सस्पेंसफुल तरीके से मदद मांगने वाले लोग

    कुछ लोग बच्चों से ऐसे ढंग से मदद मांगते हैं जिससे वे मजबूर महसूस करें, जैसे – "मेरी बिल्ली खो गई है, तुम मेरी मदद करोगे?" या "तुम्हारी मम्मी ने मुझे भेजा है, चलो मेरे साथ।"

    जबरदस्ती दोस्ती करने वाले लोग

    अगर कोई अनजान व्यक्ति बच्चे से जबरदस्ती दोस्ती करने की कोशिश करे, उसे खास नाम से बुलाए, या बार-बार ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करे, तो यह खतरे की घंटी हो सकती है।

    गलत तरीके से छूने वाले लोग

    अगर कोई व्यक्ति बच्चे को गलत तरीके से छूने की कोशिश करे, हाथ पकड़ने, गले लगाने या गोद में बैठाने की जिद करे, तो यह खतरे का संकेत हो सकता है। बच्चों को "गुड टच" और "बैड टच" के बारे में बताना जरूरी है।

    गिफ्ट या खाने-पीने का लालच देने वाले लोग

    अगर कोई अनजान व्यक्ति टॉफी, खिलौने, या कोई अन्य चीज देकर लुभाने की कोशिश करे, तो इसे न स्वीकार करने और तुरंत माता-पिता को बताने की आदत डालें।

    अकेले में बुलाने या ले जाने की कोशिश करने वाले लोग

    कोई भी जो बच्चे को अकेले में बुलाने या ले जाने की कोशिश करे, यह कहकर कि "यह सिर्फ हमारे बीच का सीक्रेट है," वह संदिग्ध हो सकता है।

    ऑनलाइन अजनबियों से बातचीत करने वाले

    इंटरनेट पर गलत लोग बच्चों से दोस्ती करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्हें सिखाएं कि वे अनजान लोगों से ऑनलाइन बातचीत न करें, किसी से अपनी निजी जानकारी साझा न करें।

    यह भी पढ़ें- कैसे रखें अपने बच्चे की डिजिटल एक्टिविटीज पर नजर? ये 6 टिप्स आएंगे हर पेरेंट के काम

    यह भी पढ़ें- पॉकेट मनी का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहे आपके बच्चे? इन 5 तरीकों से मिनटों में करें पहचान