Parenting Tips: गर्मी की छुट्टियों में बोर हो गए हैं बच्चे, तो इन एक्टिविटीज से बनाएं वेकेशन को स्किलफुल
Parenting Tips गर्मियां आते ही बच्चे अपनी छुट्टियों का जश्न मनाने लगते हैं। लेकिन बितते समय के साथ ही वह बोर होने लगते हैं। ऐसे में पेरेंट्स इन एक्टिविटीज के जरिए अपने बच्चों के वेकेशन को मजेदार और मनोरंजन बना सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Tips: गर्मी की छुट्टियां जहां बच्चों के लिए खुशियां लेकर आती हैं, तो वहीं अपने साथ बोरियत भी लेकर आती है। ऐसे में घर पर खाली बैठे-बैठे अक्सर बच्चे बोर होने की वजह से चिढ़चिढ़े हो जाते हैं। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें कुछ ऐसी एक्टिविटीज में इन्वॉल्व करें, जिससे बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से व्यस्त रहें।
छुट्टियों का समय नए शौक विकसित करने का एक अच्छा समय है- जैसे पेंटिंग, साइकिलिंग आदि। अगर आपके बच्चे भी गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर बोर होते रहते हैं, तो आप इन तरीकों से उनके समर वेकेशन को क्रिएटिव और मनोरंजन बना सकते हैं।
साथ में रीडिंग करें
रीडिंग एक जरूरी एक्टिविटी है, जो बच्चों की कल्पना, भाषा कौशल और संज्ञानात्मक विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करती है। ऐसे में बच्चों को छुट्टियों में व्यस्त रखने के लिए आप उनके रीडिंग कर सकते हैं। आप किताब पढ़ते हुए सवाल पूछकर या फिर कहानी पर चर्चा कर मनोरंजक बना सकते हैं।
आउटडोर गेम्स
बच्चों के बेहतर विकास के लिए जरूरी है कि वह शारीरिक गतिविधियों में अपना समय बिताएं। ऐसे में उन्हें एक्टिव रखने के लिए आप उन्हें बाहर समय बिताने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। आप चाहें तो पार्क में खेलने, साइकिल चलाने आदि के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। बाहर खेलने से बच्चे न सिर्फ शारीरिक रूप से फिट रहेंगे, बल्कि उनका सोशल कॉन्टैक्ट भी बेहतर होता है।
क्रिएटिव टाइम
छुट्टियों में अगर आप बच्चों के कुछ क्रिएटिव कराना चाहते हैं, तो ड्राइंग, पेंटिंग, क्राफ्ट या ब्लॉक बिल्डिंग एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। यह सारी गतिविधियां बच्चों को रचनात्मक बनाने के साथ ही उनकी समस्या को सुलझाने की क्षमता को बढ़ाती हैं।
साथ में खाना खाएं
बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह अपने एक अच्छआ फैमिली टाइम बिताए। ऐसे में भोजन करना साथ में समय बिताने का एक अच्छा तरीका है। यह न सिर्फ उनकी स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देता है, बल्कि परिवार के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने का अवसर भी देता है।
लर्निंग एक्टिविटीज
अपने बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बना सकते हैं। इसमें पहेलियां सुलझाना, एजुकेशनल गेम्स खेलना,साइंस एक्सपेरिमेंट करना या बेसिक मैथ्स स्किल की प्रैक्टिस करना आदि शामिल हो सकता है। आप इन गतिविधियों को उनकी उम्र और रुचियों के अनुसार मज़ेदार और इंटरैक्टिव बना सकते हैं।
Picture Courtesy: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।