Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parenting Tips: भूलकर भी न कहें बच्चों से ये बातें, दिमाग पर डालती है बुरा असर

    By Jagran NewsEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 06:27 PM (IST)

    Parenting Tips आजकल बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोगों के पास समय की काफी कम होने लगी है। व्यस्त रहने के कारण लोग अपने बच्चे को ही समय नहीं दे पाते हैं ऐसे में पेरेंट्स और बच्चे के बीच दूरियां बढ़ने लगी है। लेकिन कई बार समय रहने के बावजूद भी तनाव के कारण आप बच्चे को कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जिससे उनके मन पर बुरा असर पड़ता है।

    Hero Image
    Parenting Tips: अपने बच्चों से भूलकर भी न कहें ये बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Parenting Tips: बच्चों का मन बहुत कोमल होता है। पेरेंट्स जो बातें बच्चे को कहते हैं, उनके मन में घर कर जाती है। बच्चे पेरेंट्स को देखकर ही बहुत सारी चीजें सीखते हैं। पेरेंट्स के लिए बच्चे की परवरिश करना आसान काम नहीं है, लेकिन हर पेरेंट यह चाहते हैं कि उनका बच्चा एक अच्छा इंसान बने, लेकिन कभी-कभी हम गुस्से में बच्चों से कुछ ऐसी बातें कह देते हैं, जो उनके कोमल मन को ठेस पहुंचाती है। तो आइए जानते हैं, ऐसी कौन-सी बातें हैं जो आपको अपने बच्चे से कभी नहीं कहनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे को बात-बात पर चुप करा देना

    बच्चे को बात-बात पर चुप करा देना और उसे बोलने का मौका नहीं देना बच्चे पर बुरा प्रभाव डालता है। अगर आप अपने बच्चे के सामने ‘शट अप’ जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो आज ही छोड़ दें वरना कल आपका बच्चा भी आपको ‘शट अप’ बोलने से नहीं चूकेगा।

    शर्मिदा न करें

    बच्चे को कभी भी उसकी गलती के लिए उसे शर्मिंदा न करें। उसे प्यार से समझाएं और उसकी गलतियों से उसे सीखने का मौका दें।

    तुलना न करें

    ‘दूसरे के बच्चे तुमसे बेहतर है’ इस तरह वाक्य का कभी भी इस्तेमाल न करें। अपने बच्चे की दूसरों से तुलना करना सबसे बुरी बात है। इससे बच्चे में हीन भावना आती है और वह डिप्रेशन में जा सकता है।

    समय नहीं है तुम्हारे लिए

    भले ही आप कितने भी बिजी हो, लेकिन अपने बच्चे को कभी ये न कहें कि आपके पास उनके लिए समय नहीं है। आप बच्चे को प्यार से समझाएं और हो सके तो कुछ मिनट निकाल कर अपने बच्चे को दें।

    तुमसे नहीं होता

    आपकी यह बात बच्‍चे को बिल्‍कुल निराश कर देगी। बच्चे को कभी भी डीमोटीवेट न करें, इसलिए चाहे कुछ भी हो जाए कभी भी बच्चों के लिए निराशाजनक शब्दों का प्रयोग न करें।

    Pic Credit: Freepik