Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार है या धोखा? शुरुआती दिनों में अक्सर नजरअंदाज किए जाते हैं Relationship के 5 रेड फ्लैग्स

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:18 PM (IST)

    किसी भी रिश्ते की शुरुआत बहुत खूबसूरत होती है। सब कुछ परफेक्ट लगता है और प्यार का खुमार ऐसा चढ़ता है कि हमें अपने पार्टनर की कोई भी कमी नजर नहीं आती लेकिन यही वो समय होता है जब हमें सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कई बार हम प्यार की आड़ में कुछ ऐसे रेड फ्लैग्स को अनदेखा करते हैं जो बाद में बड़ी परेशानी का सबब बनते हैं।

    Hero Image
    प्यार की चाशनी लिपटे होते हैं Manipulation के 5 संकेत (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको भी ऐसा लगता है कि आपके नए रिश्ते में सब कुछ बिल्कुल फिल्मी जैसा है? हाथों में हाथ, मीठी बातें और दुनिया में सिर्फ आप दोनों, लेकिन जरा रुकिए। क्या आपने कभी सोचा है कि परदे के पीछे क्या चल रहा है? जब हम प्यार में होते हैं, तब हमारी आंखें बंद हो जाती हैं और हम अक्सर उन छोटे-छोटे रेड फ्लैग्स को अनदेखा कर देते हैं जो बाद में हमारे रिश्ते को एक जहर बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर चीज बहुत जल्दी हो रही है

    अगर आपका पार्टनर रिश्ते को लेकर बहुत ज्यादा जल्दबाजी कर रहा है, जैसे कुछ ही हफ्तों में शादी की बात करना या आपसे बहुत जल्दी मिलना-जुलना, तो यह एक रेड फ्लैग हो सकता है। हेल्दी रिश्ते धीरे-धीरे बनते हैं और दोनों पार्टनर को एक-दूसरे को जानने का समय मिलता है। जल्दबाजी अक्सर इनसिक्योरिटी या कंट्रोल की इच्छा को दर्शाती है।

    फैमिली और फ्रेंड्स से हो रहे हैं दूर

    एक अच्छा पार्टनर आपके दोस्तों और परिवार का सम्मान करेगा और उनसे मिलने की कोशिश करेगा, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपको उनसे दूर रखने की कोशिश करता है या उनकी बुराई करता है, तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है। ऐसा करने का मकसद आपको बाकी लोगों से अलग करके सिर्फ अपने पर निर्भर बनाना हो सकता है।

    ब्राउंड्रीज की नहीं होती कद्र

    हर किसी की कुछ पर्सनल ब्राउंड्रीज होती हैं। अगर आपका पार्टनर आपकी "ना" को नहीं समझता, जैसे देर रात फोन पर बात करने के लिए दबाव डालना या जबरदस्ती कहीं चलने को कहना, तो यह उसकी असम्मानजनक मानसिकता को दिखाता है। एक हेल्दी रिश्ते में दोनों पार्टनर एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करते हैं।

    ज्यादा पजेसिव होना भी नहीं ठीक

    थोड़ी-बहुत ईर्ष्या तो आम है, लेकिन अगर आपका पार्टनर हर बात पर जलन या शक करता है, जैसे कि आप किससे बात कर रहे हैं, या आप क्या कर रहे हैं, तो यह एक खतरा है। यह दर्शाता है कि वह आप पर भरोसा नहीं करता और आपको कंट्रोल करना चाहता है।

    हर गलती के लिए आप ही जिम्मेदार

    जब भी कोई बहस होती है, क्या आपका पार्टनर कभी अपनी गलती नहीं मानता? क्या वह हमेशा सारी जिम्मेदारी आप पर डाल देता है? अगर हां, तो यह एक बहुत ही खतरनाक रेड फ्लैग है। ऐसा व्यक्ति कभी भी अपनी गलतियों से सीख नहीं पाएगा और आप हमेशा गलत महसूस करते रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- प्यार में दूरियां अब नहीं आएंगी आड़े! Long Distance Relationship को स्ट्रॉन्ग बनाएंगे 5 टिप्स

    यह भी पढ़ें- र‍ि‍श्‍ते को मजबू‍त बनाना है, तो अपना लें 7-7-7 रूल; कपल्‍स के बीच कभी नहीं आएगी कड़वाहट