Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई-नई शादी हुई है, तो आज ही कर लें इन 5 गलतियों से किनारा; वरना रिश्ते में आ जाएगी खटास

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:58 PM (IST)

    नई शादी का समय प्यार खुशी और तरह-तरह के सपनों से भरा होता है लेकिन इस दौर में छोटी-छोटी गलतियां भी रिश्ते को खराब कर सकती हैं। जी हां अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है तो आपको 5 गलतियों (Newly Married Couple Mistakes) से दूर रहना चाहिए जिससे आपका प्यार हमेशा बना रहे।

    Hero Image
    Newly Married Couple Mistakes: नई शादी में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए 5 गलतियां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Newly Married Couple Mistakes: शादी जिंदगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, लेकिन इसकी शुरुआत जितनी सुनहरी लगती है, उतनी ही नाजुक भी होती है। नई-नई शादी के बाद हर कपल चाहता है कि उनका रिश्ता मजबूत बने, प्यार और समझदारी से भरा हो, लेकिन कई बार अनजाने में हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां (Mistakes In Early Marriage) कर बैठते हैं, जो धीरे-धीरे रिश्ते में दरार डाल सकती हैं। अगर आप भी न्यू कपल हैं, तो इन 5 गलतियों से समय रहते बचना बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर बात में परफेक्शन की उम्मीद न करें

    शादी के तुरंत बाद हम अक्सर अपने पार्टनर से उम्मीद करते हैं कि वो हर बात में हमारी सोच और आदतों से मेल खाए। लेकिन याद रखिए, दो अलग-अलग परवरिश, सोच और अनुभव वाले लोग एक साथ आए हैं। हर चीज में परफेक्शन की उम्मीद करने से न सिर्फ तनाव बढ़ेगा, बल्कि रिश्ते में निराशा भी घर कर सकती है। एक-दूसरे की अच्छाइयों को स्वीकारें और कमियों को समय के साथ समझने की कोशिश करें।

    आपसी बातचीत में दूरी न आने दें

    शादी के बाद अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि अब सबकुछ अपने-आप चलने लगेगा। लेकिन रिश्ते की गाड़ी को चलाने के लिए संवाद यानी कम्युनिकेशन सबसे अहम इंजन है। दिनभर की बातें, छोटी-छोटी परेशानियां, इच्छाएं और मन की बातें साझा करना बेहद जरूरी है। अगर बातों का पुल टूटने लगे, तो गलतफहमियां आसानी से जगह बना सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- आपके पार्टनर में भी हैं ये 5 खूबियां, तो कभी न तोड़ें नाता; किस्मत वालों को मिलते हैं ऐसे साथी

    तुलना करना छोड़ें

    “मेरे दोस्त की पत्नी तो ऐसा करती है” या “मां तो सब कुछ अकेले कर लेती थीं” जैसी बातें न सिर्फ सामने वाले को आहत कर सकती हैं, बल्कि यह बताती हैं कि आप अपने पार्टनर को कम आंक रहे हैं। हर इंसान अलग होता है और हर रिश्ता भी। तुलना की आदत रिश्ते की मिठास को धीरे-धीरे खट्टा बना देती है।

    बाहरी हस्तक्षेप से बचें

    शादी के शुरुआती दौर में कई बार परिवार वाले या दोस्त रिश्ते में सलाह देने लगते हैं। हालांकि, किसी का अनुभव ज़रूरी हो सकता है, लेकिन हर बार बाहर से दखल देना रिश्ते की निजता को तोड़ सकता है। अपने रिश्ते के फैसले खुद मिलकर लें और बाहर वालों की बातों से दूरी बनाए रखें।

    खुद को पूरी तरह खो न दें

    शादी के बाद कई लोग खुद की पहचान, रुचियां और समय को छोड़कर सिर्फ रिश्ते में खो जाते हैं। यह शुरू में अच्छा लग सकता है, लेकिन लंबे समय में यह घुटन का कारण बन सकता है। खुद को समय देना, अपने शौक पूरे करना और आत्मनिर्भर बने रहना रिश्ते को बैलेंस और हेल्दी बनाए रखता है।

    यह भी पढ़ें- क्या आपका Relationship भी हो रहा है 'बोरिंग'? इन 5 गलतियों को सुधारने से मजबूत हो जाएगी प्यार की डोर