Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टनर के बर्ताव में नजर आने लगें ये 5 संकेत, तो समझ जाएं कभी भी कर सकता है किनारा

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:33 PM (IST)

    क्या आपका पार्टनर पहले जैसा नहीं रहा? क्या उसकी हरकतों में अजीब बदलाव आ रहे हैं? अगर हां तो मुमकिन है कि वह आपसे किनारा करने की सोच रहा हो। प्यार में आंख मूंदकर भरोसा करना अच्छी बात है लेकिन वक्त रहते 5 संकेतों (Partner Behavior Signs) को समझना भी जरूरी है जो बताते हैं कि आपका पार्टनर अब इस रिश्ते को खत्म करने की सोच रहा है।

    Hero Image
    5 संकेत, जो बताते हैं आपको लेकर श्योर नहीं है पार्टनर; कभी भी कर सकता है किनारा (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Partner Behavior Signs: रिश्ते की शुरुआत में सब कुछ बहुत खूबसूरत लगता है, लेकिन समय के साथ अगर आपका पार्टनर बदलने लगे, तो यह संकेत हो सकता है कि वह आपसे दूर जाने की सोच रहा है। अगर आपको उसके बर्ताव में कुछ अलग नजर आने लगे, तो सतर्क हो जाना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार, सम्मान और भरोसे की नींव पर टिका रिश्ता तभी तक मजबूत रहता है, जब तक दोनों साथी एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं, लेकिन जब इनमें से कोई भी चीज कमजोर पड़ने लगे, तो रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 संकेत (Relationship Warning Signs), जो बताते हैं कि आपका पार्टनर अब इस रिश्ते को खत्म करने की सोच रहा है।

    बातचीत में दिलचस्पी कम होना

    अगर आपका पार्टनर पहले की तरह आपसे खुलकर बातें नहीं करता या आपकी बातों में रुचि नहीं दिखाता, तो यह एक गंभीर संकेत हो सकता है। लगातार टालमटोल करना, व्यस्त होने का बहाना बनाना या बिना वजह झुंझलाना बताता है कि वह अब पहले जैसी बातचीत में दिलचस्पी नहीं रखता।

    फिजिकल और इमोशनल दूरी

    क्या आपको लगता है कि आपका पार्टनर अब पहले जैसी केयरिंग अप्रोच नहीं दिखाता? वह आपके करीब आने से कतराता है, आपका हाथ पकड़ना या गले लगाना भी कम हो गया है? अगर हां, तो यह संकेत हो सकता है कि वह इमोशनली और फिजिकली खुद को आपसे दूर कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- आज भले ही मामूली लगती हों, मगर आगे चलकर यही 5 गलतियां बन जाती हैं Breakup की वजह

    छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना

    रिश्ते में प्यार और आपसी समझ जरूरी होती है, लेकिन अगर आपका पार्टनर अब हर छोटी बात पर लड़ाई करने लगे, तो यह संकेत है कि वह अंदर ही अंदर परेशान है। कभी-कभी यह भी हो सकता है कि वह इन झगड़ों के जरिए खुद को आपसे अलग करने की कोशिश कर रहा हो।

    फ्यूचर प्लानिंग में आपकी जगह नहीं

    अगर आपका पार्टनर अपनी लाइफ से जुड़े अहम फैसलों में आपको शामिल नहीं करता, तो यह चिंता की बात हो सकती है। अचानक से अपने करियर, ट्रैवल प्लान या अन्य चीजों को लेकर वह आपसे अलग फैसले लेने लगे, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वह अब इस रिश्ते को लंबा खींचने के मूड में नहीं है।

    सोशल लाइफ में दूरी बनाना

    अगर आपका पार्टनर पहले आपको अपने दोस्तों और परिवार से मिलाने में रुचि रखता था, लेकिन अब वह आपसे कटने लगा है और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने लगा है, तो यह भी एक लाल झंडा हो सकता है। यह संकेत देता है कि वह धीरे-धीरे आपकी मौजूदगी को अपने जीवन से कम कर रहा है।

    क्या करें अगर ये संकेत दिखें?

    अगर आपको अपने रिश्ते में ये बदलाव नजर आते हैं, तो घबराने की बजाय बातचीत का रास्ता अपनाएं। खुलकर अपने पार्टनर से बात करें और जानने की कोशिश करें कि उसके मन में क्या चल रहा है। हो सकता है कि वह खुद भी किसी तनाव से गुजर रहा हो। अगर स्थिति ज्यादा गंभीर लगे, तो किसी रिलेशनशिप काउंसलर की मदद लेना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

    रिश्ते को बचाने के लिए दोनों पार्टनर की कोशिशें जरूरी होती हैं। अगर आप दोनों एक-दूसरे की फीलिंग्स को समझने की कोशिश करेंगे, तो रिश्ते को दोबारा मजबूत बनाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- आप एक-दूसरे के लिए बने हैं या नहीं? इमोशनल इंटीमेसी के 5 संकेतों से करें पता