Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहागरात पर पुरुषों की 5 गलतियां बन सकती हैं शर्मिंदगी का कारण, बर्बाद हो जाएगी शादी की पहली रात

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 07:25 PM (IST)

    शादी की पहली रात (First wedding night tips) कई मायनों में बेहद खास होती है। यह शादीशुदा कपल के नए जीवन की शुरुआत होती है। ऐसे में इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खासकर पुरुषों को कुछ चीजें खास ध्यान रखनी चाहिए वरना उनकी छोटी-सी गलतियां भी पूरी रात बर्बाद कर सकती है। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये गलतियां।

    Hero Image
    सुहागरात पर इन बातों का ध्यान रखें पुरुष (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी हर किसी के जीवन का एक अहम और बेहद खास पल होता है। यह वह पल है, जब दो लोग जीवनभर एक-दूसरे का साथ देने के लिए एक बंधन में बंधते हैं। शादी के दौरान की जाने वाली रस्में और रीति-रिवाजों का अपना अलग महत्व होता है। शादी से जुड़े हर एक रिवाज और मान्यताएं बेहद खास होती हैं और सुहागरात (First wedding night tips) इन्हीं में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शादी के बाद पहली पति-पत्नी की पहली रात होती है, जो शादीशुदा जीवन के लिए बेहद खास मानी जाती है। इस दौरान कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी की नई और खुशहाल शुरुआत करते हैं और इसलिए इस दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आमतौर पर सुहागरात के दौरान अक्सर पुरुषों (First Wedding night guide for men) से कुछ ऐसी गलतियां (Wedding night dos and don’ts) हो जाती हैं, जो न सिर्फ आपकी शादी की पहली रात बर्बाद कर सकती हैं, बल्कि आपकी पत्नी के सामने आपका इंप्रेशन भी खराब कर सकती हैं। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये गलतियां-

    यह भी पढ़ें-  आज भले ही मामूली लगती हों, मगर आगे चलकर यही 5 गलतियां बन जाती हैं Breakup की वजह

    बहुत ज्यादा उम्मीदें रखना

    अक्सर फिल्मों और कहानियों को सुनकर लोग जरूरत से ज्यादा उम्मीदें लगाने लगते हैं। हालांकि, ऐसा करना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप वास्तविकता में रहें और अपनी पत्नी की भावनाओं को समझें। शादी के दौरान आप दोनों थके हुए हो सकते हैं या कुछ नर्वस हो सकते हैं। इसलिये सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़ने पर ध्यान दें।

    पार्टनर की जरूरतों को इग्नोर करना

    शादी की पहली रात दोनों के लिए खास होती है। खासकर अगर आपकी अरेंज मैरिज हुई है, तो हो सकता है कि आपकी पार्टनर अनकम्फर्टेबल या नर्वस हो सकती है। ऐसे में अपनी जरूरतों से ज्यादा उनकी जरूरतों पर ध्यान दें। क्योंकि उनके लिए न सिर्फ आप बल्कि पूरा घर और माहौल नया होता है, जिसमें ढलने में कुछ समय लग सकता है।

    इंटीमेसी को लेकर जल्दबाजी करना

    सुहागरात का मतलब सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना नहीं होता। यह रात आपको एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका भी देती है। इसलिए कई बार इंटीमेसी को लेकर जल्दबाजी करने से पार्टनर के सामने आपकी इमेज खराब हो सकती है। ऐसे में अपना समय लें और उन्हें थोड़ा समय दें।

    नशा करने से बचें

    शादी के मौके पर अक्सर जश्न या खुशी मनाने के लिए लोग नशे का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसा करना कई बार आपकी इमेज को खराब कर सकता है। शादी की पहली रात काफी अहम होती है। ऐसे में अगर आप इस दौरान नशा करते हैं, तो इससे न सिर्फ आपकी पार्टनर असहज हो सकती हैं, बल्कि आपको लेकर उनके मन में बुरे विचार भी आ सकते हैं।

    कम्युनिकेशन न करना

    अगर आपकी अरेंज मैरिज हुई है, तो जाहिर है कि आप एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ नहीं जानते होंगे। ऐसे में एक-दूसरे के साथ रहने और रात बिताने में हिचक महसूस हो सकती है। ऐसे में अगर आप खुलकर बातचीत नहीं करते हैं, तो माहौल और भी अजीब हो सकता है। इसलिए शादी की पहली रात अपनी पार्टनर को कम्फर्टेबल फील कराने के लिए उनके साथ खुलकर बातचीत करें।

    यह भी पढ़ें-  शादीशुदा जिंदगी का नाश कर देती हैं मर्दों की 3 गलतियां, बात-बात पर बीवी करने लगती है शक