Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Friend के साथ भी शेयर न करें अपने 3 सीक्रेट, कर बैठेंगे अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा काम

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:39 PM (IST)

    अपने बेस्ट फ्रेंड से हर छोटी-बड़ी बात शेयर करना कई लोगों की आदत होती है लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो आपको अपने सबसे जिगरी दोस्त से भी छिपाकर रखनी चाहिए? जी हां यह (Friendship Advice) पढ़कर बेशक अजीब लग सकता है पर कुछ राज ऐसे हैं जिन्हें बताने से आप खुद मुश्किल में पड़ सकते हैं।

    Hero Image
    3 बातें जो बेस्ट फ्रेंड को भी नहीं बतानी चाहिए (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सोचिए, आपने अपने सबसे करीबी दोस्त के कंधे पर सिर रखकर अपने दिल का हर राज खोल दिया! आपको भी कभी न कभी किसी शख्स के लिए ऐसा लगा होगा कि जैसे इस दुनिया में उनसे बढ़कर कोई नहीं जो आपको समझ सके? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दोस्ती का ये रिश्ता सच में बहुत खास होता है, एक ऐसा कनेक्शन जिसमें हम बिना कुछ सोचे-समझे सब कुछ (Best Friend Secrets) बांटना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ बातें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें अपने सबसे अच्छे दोस्त से भी छिपाकर रखना (Friendship Trust Limits,) ही बेहतर होता है? जी हां, यह पढ़कर शायद आपको झटका लगे, पर कुछ राज ऐसे होते हैं जिन्हें जाहिर करने से आप खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार सकते हैं।

    अपनी कमजोरियां और डर

    हर इंसान में कुछ कमजोरियां और डर होते हैं। इन्हें अपने दोस्त को बताना शायद आपको ठीक लगे, क्योंकि आप उनसे सहारा या सलाह चाहते हैं, लेकिन अपनी सारी कमजोरियां बता देना कभी-कभी भारी पड़ सकता है। समय के साथ रिश्ते बदल सकते हैं और दोस्ती में दरार भी आ सकती है। ऐसे में, आपकी बताई हुई कमजोरियां बाद में आपके खिलाफ इस्तेमाल हो सकती हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप झूठे बनें, बल्कि यह है कि अपने सबसे गहरे डर और कमजोरियों को अपने तक ही रखें।

    यह भी पढ़ें- Best Friend को भी न दें ये 3 सलाह, अच्छी से अच्छी दोस्ती हो जाएगी खराब

    अपने सारे पैसों के राज

    पैसा एक ऐसी चीज है जिस पर लोग अक्सर खुलकर बात नहीं करते, चाहे दोस्ती कितनी भी गहरी क्यों न हो। अपनी कमाई, बचत, इन्वेस्टमेंट या यहां तक कि लोन के बारे में सारी जानकारी अपने बेस्ट फ्रेंड को बताना समझदारी नहीं है। दोस्ती में पैसों का लेन-देन या उससे जुड़ी कोई भी बात अक्सर रिश्तों में खटास ला देती है। भले ही आपका दोस्त कितना भी भरोसेमंद क्यों न हो, पैसों से जुड़ी बातों को निजी रखना ही बेहतर है। इससे भविष्य में गलतफहमी या किसी भी तरह के झगड़े से बचा जा सकता है।

    दूसरों के गहरे राज

    अगर किसी और ने आप पर भरोसा करके आपको अपना कोई गहरा राज बताया है, तो उसे अपने बेस्ट फ्रेंड को भी न बताएं। दूसरों के राज को छिपाकर रखना आपकी ईमानदारी और भरोसे को दिखाता है। भले ही आपका बेस्ट फ्रेंड भरोसेमंद हो, लेकिन किसी और के भरोसे को तोड़ना गलत है। इससे न केवल उस व्यक्ति से आपका रिश्ता खराब होगा जिसने आप पर भरोसा किया था, बल्कि आपके बेस्ट फ्रेंड को भी यह लग सकता है कि आप उनके राज भी किसी और को बता सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- दोस्त भले ही कम हो, लेकिन सच्चे हो! यहां पढ़ें Small Friend Circle होने के फायदे