Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Date night Tips: वीकएंड पर नहीं बन पाया कहीं बाहर जाने का प्लान, तो इन टिप्स से घर पर ही बिताएं रोमांटिक टाइम

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 07:45 PM (IST)

    अपने पार्टनर के साथ खास वक्त बिताने के लिए डेट नाइट सबसे अच्छा ऑप्शन है लेकिन बिना किसी महंगे रेस्टोरेंट में जाए डेट पर जाना नामुमकिन जैसा लगता है। लेकिन अगर आपको पता चले कि ऐसा हो सकता है तो? अपने घर पर ही रह कर ही अपने पार्टनर के साथ एंजॉय करना चाहते है तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

    Hero Image
    इन तरीकों से बनाएं घर पर डेट को रोमांटिक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर अपने पार्टनर के साथ हम सब वक्त बिताना पसंद करते हैं। मगर हर बार कहीं बाहर जाने का न तो वक्त होता है, न ही पूरा दिन काम करने के बाद इतनी एनर्जी बचती है। ऐसे में हम सब चाहते हैं कि कुछ ऐसे तरीके हों, जिससे हम घर पर ही अपनी डेट नाइट को रोमांचक बना सकें। आइए जानते हैं कुछ तरीके जिनसे बन सकती है आपकी डेट नाइट रोमांटिक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  रिश्ते को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

    मूवी नाइट

    अपने फोन को स्विच ऑफ कर अपने पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक मूवी देख सकते हैं। इसके साथ ही आप इस दौरान अपने और अपने साथी के पसंदीदा स्नैक्स का आनंद भी ले सकते हैं, जो आपकी मूवी नाइट को और बेहतर बना सकता है। रोमांटिक माहौल बनाने के लिए लाइट्स बंद कर एक साथ बेड या सोफे पर बैठ एक-दूसरे के साथ मूवी देख सकते हैं।

    मिलकर खाना पकाएं

    अपने पार्टनर के साथ के डिनर कुक कर सकते हैं। अपने साथी के साथ प्यार भरी नोंक-झोंंक करते हुए खाना बनाना काफी मजेदार हो सकता है। यह आपके रिश्ते को और मजबूत करने का मौका देगा। इसके साथ ही आप कुछ रोमांटिक जेस्चर कर अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं। आप उनसे बातें करते हुए, हंसी-मजाक कर खाना बनाते हुए और भी करीब आ सकते हैं।

    कैण्डल नाइट डिनर

    अपने घर की लाइट्स बंद कर, बालकनी या कमरे में ही मोमबत्तियां जला कर आप रोमांटिक सेट अप बना अपने पार्टनर को सरप्राइज दे सकते हैं। बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के अपने हमसफर के साथ के क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। दुनिया की फिक्र छोड़, अपने हमसफर में खो जाने का यह अच्छा मौका हो सकता है।

    एक-एक हाथ लूडो हो जाए

    थोड़ा ओल्ड स्कूल बन कर आप चाहें तो अपने पार्टनर को किसी बोर्ड गेम के लिए चैलेंज कर सकते हैं। लूडो, ऊनो, मोनोपोली, वर्ड प्ले जैसे कई गेम खेल सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा कंपेटिटीव हो कर अपनी गेम नाइट को बिगाड़ न दें। मस्ती का मूड बनाकर रखें, हो सकता है इसी बहाने अपने पार्टनर का एक फन साइड आपको देखने मिल जाए।

    यह भी पढ़ें: क्या आपके रिलेशन में भी हैं ये 6 बातें, तो सफल रहेगा आपका रिश्ता

    एक-दूसरे को दें स्पा ट्रीटमेंट

    घर पर ही एक-दूसरे को स्पा ट्रीटमेंट दें। अपनी स्किन केयर शेल्फ से ऑइल, फेस मास्क, शीट मास्क या होम मेड मास्क का इस्तेमाल कर एक-दूसरे के साथ घर पर ही स्पा ट्रीटमेंट ले सकते हैं। इसके साथ कैंडल जलाकर और बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना चला कर स्पा का मजा ले सकते हैं।

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner