Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father’s day 2023: फादर्स डे पर पिता के लिए करना चाहते हैं कुछ खास, तो ऐसे फील करवाएं उन्हें स्पेशल

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 08:22 AM (IST)

    Father’s day 2023 माता-पिता दोनों का हमारे जीवन में बराबर का महत्व और स्थान रखते हैं। इसलिए जितना उत्साह मदर्स डे के लिए होता है उतना ही फादर्स डे के लिए भी होना चाहिए। चलिए जानते हैं इस बार कैसे अपने पिता को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

    Hero Image
    फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए करें ये चीजें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Father’s day 2023: एक बच्चे के जीवन में जितना योगदान मां का होता है उतना ही एक पिता का भी। मां के बलिदान के साथ-साथ पिता का योगदान मिलता है तभी एक बच्चे को एक सुनहरा और संतुलित भविष्य मिलता है। पिता हमारे जीवन का एक ऐसा पहलू होते हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही जिक्र होता है। एक मकान में पैरों के नीचे जमीन का होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी सर पर छत का होना भी और पिता वही छत होता है, जो धूप,छांव और बारिश सबकुछ सहकर अपने बच्चे को सुरक्षित रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के अनगिनत बलिदानों का जिक्र कभी नहीं होता, इसके बाद भी वे बिना शिकायत अपना फर्ज ताउम्र निभाते रहते हैं। ऐसे में 18 जून पर जब दुनिया भर में फादर्स डे सेलीब्रेट किया जाएगा, तो क्यों न आप भी अपने पिता को यह एहसास करवाएं कि वे केवल जरूरतें पूरी करने के लिए नहीं हैं, बल्कि वे खुद आपके जीवन की एक जरूरत हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जानेंगे, जिनकी मदद से आप अपने पिता के लिए यह फादर्स डे स्पेशल बना सकते हैं।

    फादर्स डे 2023 कैसे सेलीब्रेट करें?

    मेमोरी रीक्रिएट करें: बचपन से लेकर अब तक आपने अपने पिता के साथ कई खुशनुमा पल बिताए होंगे और उन्हें कैमरे में भी कैद किया होगा। समय हो गया है कि अब उन पुरानी तस्वीरों को एल्बम से बाहर निकालें और उन यादों को फिर से ताजा करें। उन तस्वीरों की मदद से आप घर को डेकोरेट करें और अपने पिता के साथ उन्हीं पुराने दिनों को फिर से जिएं।

    डेट प्लान करें: डेट का मतलब केवल पार्टनर ही नहीं होता। आप अपने पिता के साथ भी एक फादर्स डे स्पेशल डेट प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें किसी फैंसी रेस्टोरेंट में लेकर जा सकते हैं। इस मौके के लिए आप उनके साथ ट्विनिंग करते हुए कपड़े पहन सकते हैं और उनके पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। अगर बाहर जाने का मन ना हो, तो घर पर भी उनके लिए कुछ स्पेशल तैयार कर सकते हैं।

    पिकनिक प्लान करें: अगर आपके घर के आसपास कोई बागीचा या पार्क है, तो आप यहां उनके साथ एक ओल्ड स्कूल पिकनिक प्लान कर सकते हैं। यह पिता के साथ आपके बचपन की यादों को ताजा कर देगा और पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में भी मदद करेगा।

    दोस्तों को बुलाएं: फादर्स डे के मौके पर चाहें तो अपने पिता के लिए इसदिन को खास बनाने के लिए उनके पुराने दोस्तों को बुला सकते हैं, जिनसे मिलने के लिए वे लंबे समय से सोच रहे हैं, लेकिन जाने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं।

    Pic Credit: Freepik