Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship Tips: झगड़े होते हैं कम और नहीं रहती इनसिक्योरिटी, ऐसे हैं मैच्योर पुरुष को डेट करने के फायदे

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 09:45 AM (IST)

    Relationship Tips अगर आप रिलेशनशिप में खुश और टेंशन फ्री रहना चाहती हैं। बेमतलब के लड़ाई-झगड़ों का सामना नहीं करना चाहती तो इसके लिए मैच्योर पुरुष को डेट करें। अपनी उम्र से बड़े पुरुषों को डेट करने के कई फायदे होते हैं। ऐसी रिलेशनशिप भी लंबी चलती है तो आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

    Hero Image
    Relationship Tips: मैच्योर पुरुष को डेट करने के फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Relationship Tips: अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उसमें आए दिन लड़ाई- झगड़े होते हैं, अंडरस्टैंडिंग की कमी है, शक बहुत ज्यादा है, तो ऐसा रिलेशनशिप बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा, ये तो तय है। खराब रिलेशनशिप का असर आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता है और आप मानसिक रूप बीमार भी हो सकते हैं। किसी से शेयर न कर पाने और बड़ी मुसीबत बन जाता है। वहीं एक हेल्दी रिलेशनशिप में रहने से आप टेंशन फ्री रहते हैं और अच्छी व हेल्दी लाइफ जी सकते हैं। ऐसा माना जाता है मैच्योर पुरुष को डेट करने में महिलाएं कई मायनों में खुश रहती हैं, आइए जानते हैं क्या फायदे हैं ऐसे पुरुषों को डेट करने के। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्दी कॉम्यूनिकेशन

    अगर आपका पार्टनर मैच्योर है, तो वो बजाय छोटी-मोटी बातों पर लड़ने-झगड़ने के आपसे हेल्दी कम्युनिकेशन में बिलीव करेगा। आपके बीच किसी भी छोटी बात को लेकर बहस नहीं होगी। वो अपनी बातें तो आपसे शेयर करेंगे साथ ही आपकी बातों को भी आराम से सुनते हैं। 

    इनसिक्योरिटी नहीं होती

    उम्रदराज पुरुषों के अंदर इनसिक्योरिटी की फीलिंग भी कम ही होती है। दसअसल वो लाइफ में कई सारे एक्सपीरियंस लिए होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें छोटी-मोटी बातों से असुरक्षा की भावना नहीं आती। 

    अपनी गलती करेंगे स्वीकार

    ये भी एक अच्छी बात होती है मैच्योर पुरुषों की, कि अगर उनसे कोई गलती हुई है, तो वो बजाय आपको ब्लेम करने के अपनी गलती मानकर बात को सुलझाने में यकीन रखते हैं। इतना ही नहीं झगड़ा होने पर वो अक्सर खुद आपको मनाने भी आते हैं।

    कमिटमेंट में रखते हैं यकीन

    मैच्योर पुरुष पार्टनर को खुश रखने में बिलीव करते हैं जिस वजह से वो कमिटमेंट में भी नहीं घबराते। खास मौकों पर आपने लिए अपने प्यार को जाहिर करने में पीछे नहीं रहते। 

    Pic credit- freepik