Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flirting Tips: फ़्लर्ट करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बनने से पहले ही टूट सकता है आपका रिश्ता

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 03:05 PM (IST)

    Flirting Tips प्यार का इजहार करने के लिए फ्लर्टिंग बहुत जरूरी है। कहा जाता है कि लोग फ्लर्टिंग के जरिए भी अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। लेकिन अक्सर लोग अपने क्रश को इंप्रेस करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे रिश्ता बनने की बजाय टूट सकता है। तो आइए जानते हैं फ्लर्ट करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

    Hero Image
    Flirting Tips: फ़्लर्ट करते समय न करें ये गलतियां

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Flirting Tips: फ़्लर्ट करना भी एक कला है। जो हर किसी के पास नहीं होती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो फ़्लर्ट करना जानते तो हैं, लेकिन वो अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे सामने वाला इंप्रेस होने की बजाय आपसे नाराज हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि फ़्लर्टिंग करते समय कौन-सी गलतियां भूलकर भी न करें। तो आइए जानते हैं, क्रश को इंम्प्रेस करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

    दिखावा न करें

    कई लोग अपने प्यार को इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनका यही बिहेव आगे चलकर मुसीबत पैदा कर सकती है। इसलिए आप जैसे हैं, वैसे ही खुद को दूसरे के सामने पेश करें। किसी नए रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दिखावा न करें।

    झूठ न बोलें

    किसी भी नए रिश्ते की शुरुआत झूठ बोलकर न करें। इससे आप अपने पार्टनर का विश्वास खो सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि झूठ बोलने से आप कभी भी किसी का दिल नहीं जीत सकते हैं।

    शो ऑफ न करें

    अक्सर लोग फ्लर्ट करते समय शो ऑफ करने लगते हैं। ऐसा करने से आपका रिश्ता बनने से पहले ही बिगड़ सकता है। अगर आपको लगता है कि महंगी चीज़ें देखकर लड़का या लड़की इंप्रेस हो सकते हैं, तो यह गलत साबित हो सकता है।

    जज्बात के साथ न खेलें

    किसी के भी जज्बात के साथ खेलना आपके लिए भारी पड़ सकता है। इसलिए जब आप अपने क्रश से बातचीत करते हैं, तो इसका जरूर ख्याल रखें कि आपके किसी भी बात से उनके दिल को ठेस न पहुंचे।

    प्राइवेसी का ख्याल रखें

    जब आप किसी को पसंद करते हैं, तो उनकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखें। किसी की सहमति के बिना उनके व्यक्तिगत जीवन में ताका झांकी न करें। इससे आपके क्रश को बुरा लग सकता है।

    Pic Credit: Freepik