Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद पहली बार जा रही हैं रिश्तेदारों के यहां, तो न करें ये गलतियां जो कर सकती हैं आपकी इमेज खराब

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 09:16 AM (IST)

    अगर आप शादी के बाद पहली बार अपने पति के रिश्तेदारों के घर मिलने जा रही हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। क्योंकि ये छोटी- छोटी बातें उनके सामने आपकी इमेज को कर सकती हैं खराब तो आइए जान लेते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिसे करना है पूरी तरह से अवॉयड।

    Hero Image
    शादी के बाद जब जाएं रिश्तेदारों के यहां, तो न करें ये गलतियां

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन वेडिंग एक-दो दिन में खत्म हो जाने वाला फंक्शन नहीं है, बल्कि ये कई दिनों तक चलने वाला इवेंट है। शादी से पहले जहां हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी, तो वहीं शादी के बाद रिसेप्शन और कई जगहों पर तो आज भी मुंह दिखाई की परंपरा को फॉलो किया जाता है। कितने दिनों तक तो रिश्तेदारों के यहां ही आना-जाना लगा रहता है। नए लोगों से मिलना, बातचीत करना एक्साइटिंग भी होता है, लेकिन अगर आप नई फैमिली के साथ अपनी अच्छी बॉन्डिंग बनाना चाहती हैं, तो उनके घर जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। क्योंकि ये काफी कुछ आपकी आदतों और बिहेवियर से जुड़ी होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लेकर जाएं 

    शादी के बाद पहली बार किसी रिश्तेदार के यहां जा रही हैं, तो कुछ न कुछ लेकर जाएं। खाली हाथ जाना सही नहीं होता। वैसे तो सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन मिठाइयां होती हैं, लेकिन आप अपनी सुविधा और उनकी जरूरत के हिसाब से भी कुछ दे सकती हैं। मतलब अगर घर में बच्चे हैं, तो उन्हें कुछ दे सकते हैं। 

    काम में हाथ बटाएं

    किसी के भी घर जाने पर जाहिर सी बात है कि उसका काम थोड़ा बढ़ जाता है, ऐसे में सिर्फ बातचीत में न लगे रहें, बल्कि उनके काम में भी हाथ बटाएं। ऐसा करने से न सिर्फ काम जल्दी और आसानी से निपटाया जा सकता है बल्कि आपकी इमेज भी अच्छी बनती है। 

    खाने में नखरे न करें

    खाने-पीने में हर किसी की अपनी पसंद होती है, लेकिन अगर कोई चीज़ आपकी पसंद की नहीं है, तो थोड़ा एडजस्ट कर लें और दूसरा बेहतरीन ऑप्शन है बाहर से कुछ ऑर्डर कर लें, लेकिन इसे लेकर बहुत नखरे न दिखाएं। वरना यहां आपकी इमेज खराब होने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

    शिकायतों से बचें

    रिश्तेदार के घर पहली बार जाएं, तो बेशक घुलने-मिलने की कोशिश करें। इससे आपको ही कंफर्ट फील होगा, लेकिन इस चक्कर में किसी की बुराई न करने लग जाएं। यहां भी बात बिगड़ सकती है। इन चक्करों में पड़े ही ना, क्योंकि गॉसिपिंग की आदत कई बार आपको बुरा फंसा सकती है। 

    ये भी पढ़ेंः- एक बात जिसकी कमी से बिगड़ जाते हैं अच्छे खासे रिश्ते!

    Pic credit- freepik