Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे-भले Relationship में जहर का काम करती हैं 5 बातें, आगे चलकर पछताने से भी नहीं निकलता समाधान

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:42 PM (IST)

    किसी भी रिलेशनशिप की शुरुआत तो बेहद रोमांटिक और खूबसूरत होती है लेकिन वक्त के साथ कई बार हालात बेहद खराब हो जाते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि यह किसी की बुरी नजर नहीं बल्कि कपल की ही कुछ गलतियों (Relationship Mistakes) का नतीजा होता है। जी हां इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही 5 बातों (Relationship Problems) के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    हंसते-खिलखिलाते Relationship को तबाह कर देती हैं ये 5 बातें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। प्यार और खुशियों के साथ-साथ कुछ न कुछ ऐसी बातें (Relationship Mistakes) भी होती हैं जो रिश्तों में दरार पैदा कर देती हैं। ये दरारें कई बार छोटी-छोटी बातों से शुरू होकर बड़े रूप (Relationship Problems) ले लेती हैं। कई बार ये दरारें हमारी अपनी गलतियों की वजह से भी पैदा होती हैं। अगर हम इन गलतियों को समय रहते समझें और सुधारने की कोशिश करें तो रिश्तों को मजबूत बनाया जा सकता है। आइए जानें ऐसी ही 5 बातों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केयर भी है जरूरी

    किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्यार और केयर दोनों ही जरूरी हैं। प्यार हमें अपने पार्टनर के करीब लाता है, जबकि देखभाल हमें उनके लिए कुछ करने की प्रेरणा देती है, लेकिन अगर रिश्ते में अविश्वास या अपमान का भाव पनपने लगे तो यह एक खतरनाक संकेत है। भरोसे की कमी किसी भी रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है और अपमान उसे पूरी तरह से तोड़ देता है। इसलिए, हर रिश्ते में प्यार के साथ-साथ केयर होना भी काफी जरूरी है।

    सोचने का तरीका बदलें

    रिलेशनशिप को लंबा चलाना चाहते हैं तो आपको अपनी सोच को भी काफी हद तक बदलना होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं उन बुरे ख्यालों की जो आपके मन में पार्टनर के लिए कायम भरोसे को कम करने का काम करते हैं। ऐसे में, न सिर्फ रिश्ता जर्जर होकर बिखरने लगता है बल्कि यह बाद में पछताने से भी सुलझता नहीं है। इसलिए हर बात में नेगिटिव ख्याल लाने से पहले ठंडे दिमाग से इस बारे में सोच जरूर लें।

    यह भी पढ़ें- 5 संकेत, जो बताते हैं आपकी यादों से नहीं उबर पाया है आपका Ex, आज भी करता है अपनी गलती पर पछतावा

    मनमर्जी से बिगड़ेगी बात

    कोई भी रिश्ता दो लोगों से मिलकर बना होता है। जाहिर-सी बात है कि अगर आप रिलेशनशिप में कदम रख चुके हैं, तो इसका मतलब यह है कि अब आपको अपने साथ-साथ अपने पार्टनर की इच्छा का भी ख्याल रखना होगा। हर बात में अपनी मनमर्जी चलाने से आप न सिर्फ उन्हें छोटा महसूस कराते हैं बल्कि उनके दिल में बनी जगह को भी धीरे-धीरे खो देते हैं।

    तुलना करने से बचें

    अपने पार्टनर की तुलना दूसरे लोगों के साथ करना किसी भी रिलेशनशिप में जहर की तरह काम करता है। अगर आप भी कुछ ऐसी ही गलती कर रहे हैं, तो अब सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि इससे आप न सिर्फ उनके दिल में अपनी जगह खो देते हैं बल्कि रिश्ते को हमेशा के लिए कमजोर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे होते हैं।

    बातें न छिपाएं

    दो प्यार करने वालों का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है। हर व्यक्ति का एक अतीत होता है, लेकिन सच छिपाना रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। जब किसी व्यक्ति के बारे में सच किसी और से पता चलता है तो यह विश्वास को तोड़ देता है और गुस्सा पैदा करता है। इसलिए अगर आप इस रिश्ते में किसी तरह की समस्या नहीं चाहते हैं तो अपने पार्टनर से झूठ बिल्कुल न बोलें।

    यह भी पढ़ें- अगर शक करना बन चुका है गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड की आदत, तो फिजूल के झगड़ों से बचाएंगे ये 4 टिप्स