World Emoji Day 2023: वर्ल्ड इमोजी डे पर जानें, कुछ पॉपुलर इमोजी और उनके सही मतलब के बारे में
World Emoji Day 2023 हर साल 17 जुलाई का दिन इमोजी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। फोन के इस जमाने से अगर आपको किसी को अपने चेहरे के भावों को दर्शाना है तो इमोजी बेस्ट जरिया हैं लेकिन कई सारे ऐसे पॉपुलर इमोजी हैं जिनके सही मतलब से आज भी लोग वाकिफ नहीं तो आज हम उन्हीं के बारे में जानेंगे।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Emoji Day 2023: बातचीत मनुष्य की सबसेे पहली और लाजिमी जरूरत है। फिर चाहे वह बोलकर हो या बिन बोले। मकसद सामने वाले को अपनी बात बेहतर तरीके से समझाना होता है। सोशल मीडिया पर चैटिंग में स्लैंग्स और शॉर्ट फॉर्म के साथ इमोजी का खूब इस्तेमाल किया जाता है। इमोशन को एक्सप्रेस करने में इमोजीज के इस्तेमाल का आलम यह है कि हर दिन दुनिया में 5 बिलियन इमोजीस भेजे जाते हैं। आईफोन के आने के बाद से ये और ज्यादा पॉपुलर हो गए। इमोजी दो शब्दों का कॉम्बिनेशन है। इमोजी जापानी भाषा में ई का मतलब होता है इमेज या पिक्चर और मोजी का मतलब होता है कैरेक्टर। इसलिए इसे पिक्टोरियल मैसेज के नाम से भी जाना जाता है। आज वर्ल्ड इमोजी डे पर जानेंगे, कुछ पॉपुलर इमोजी और उनके सही मतलब के बारे में।

सबसे कॉमन इमोजी है, जिसे लोग धन्यवाद, नमस्ते कहने के लिए भेजते हैं, लेकिन ये हाई-फाई का निशान है। इसका मतलब है कि आप किसी दूसरे की बात का सपोर्ट करते हुए उसे ताली दे रहे हैं।

अपने हाथों को गाल पर रखे हुए ये बिल्ली शॉक्ड होने का साइन नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि कोई ऊब गया है या फिर थक गया है।

बहुत सारे लोग बोर होने पर इस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये बोइंग साइन है और चीन में इसका मतलब है कि आप किसी को इज्जत दे रहे हैं।

इस इमोजी को देखने में लगता है कि ये चौंकने के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए, लेकिन ये चौंकाने का सिंबल नहीं, बल्कि किसी बात पर यकीन न करने का है।

इस बिल्डिंग पर एच लिखे होने की वजह से लोग इसे घर का साइन मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ये इमोजी अस्पताल के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इस पर बना ये पिंक हार्ट पॉजिटिविटी को दिखाता है।

खुद को इंटेलीजेंट बताने के लिए लोग इस इमोजी का यूज करते हैं, तो आपको बता दें कि ये लड़की अपने हाथ को सीधा रखती है, जो कि मदद करने का सिंबल है।

दुखी होने के लिए यूज किए जाने वाले इस इमोजी का मतलब है कि आप किसी सिचुएशन को ठीक कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं।

इस इमोजी का मतलब है कि ज्यादा मेहनत और पसीना आना। ये बूंद इस पसीने के बारे में बताता है। नीला रंग ठंड के लिए है। इसका मतलब है ऑफिस में ज्यादा काम करके थक जाना।

ये भी एक ऐसा इमोजी है, जिसका अकसर लोग गलत सेंस में इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बता दें जिस इमोजी को आप अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए भेजते हैं दरअसल वो खुशी से पागल होने वाला इमोजी है। ये इमोजी किसी बड़ी जीत के बाद होने वाली खुशी का है, जिसमें नाक से हवा निकल रही है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।