World Blood Donor Day 2022: दोस्तों व परिवारजनों को इन मैसेजेस और कोट्स के जरिए करें रक्तदान के लिए प्रेरित
World Blood Donor Day 2022 यहां दिए गए मैसेजेस कोट्स शायरी और स्लोग्न भेजकर अपने मित्रों रिश्तेदारों और परिवारजनों को करें रक्तदान के लिए प्रेरित। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता तो इसका महत्व समझें और इस पुण्य काम में अपना सहयोग दें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Blood Donor Day 2022: दुनियाभर में 14 जून का दिन विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के रूप में मनाया जाता है। जिसे मनाने का मकसद समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाने वालों को धन्यवाद देना, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी है। रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। तो अगर आप भी नियमित तौर पर रक्तदान करते रहते हैं तो इन शायरी, कोट्स और स्लोग्न से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
World Blood Donor Day Shayari in Hindi
1. मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का…
ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…
2. बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लिए कीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान…
3. प्यार करने वालों
कभी भी नस काटकर,
रक्त न बहाओ।
रक्तदान करके किसी की
जिन्दगी ही बचाओ।
4. जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता…
5. बहुतों ने दिया है बहुतों को जीवन दान,
क्या आपने कभी किया है रक्तदान।
6. रक्तदान से आपका,
कुछ भी खर्च नही होगा,
लेकिन आपका यही रक्तदान,
किसी के लिए जीवनदान साबित होगा..
7. मौका मिला हैं रक्तदान का
इसे यूं ना गंवाइए,
देकर के दान रक्त का
आप पुण्य कमाइए।
8. प्यार से बच्चे खुश,
आदर से बड़े खुश,
दया से पशु खुश,
पर रक्तदान से स्वयं प्रभु खुश..
9. चिन्ता में सुखाया रक्त,
क्रोध में जलाया रक्त,
हिंसा में बहाया रक्त,
अब रक्तदान करके,
धन्य कीजिए रक्त..
10. रक्त को पसीने के रूप में हर कोई बहाता है,
बड़ा भाग्यवान है वो, जो किसी का जीवन बचाने के लिए अपना रक्त बहाता है।
World Blood Donor Day Slogans in Hindi
1. रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये.
2. वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
3. यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा।
4. गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र रक्तदान की करिये बात.
5. रक्तदान भाई है जरूरी, नहीं आती इससे कोई कमजोरी
6. रक्तदान है सबसे ऊंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा।
7. रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान।
8. मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान।
9. रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं पर महान जरूर होते है
10. अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।