Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World against child labour day: लोगों को बताएं इस दिन का महत्व इन प्रेरणादायक कोट्स द्वारा

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2020 08:04 AM (IST)

    World against child labour day बच्चे देश का भविष्य हैं तो उनका बचपन संवारें न कि बिगाड़े। तो लोगों को इसके प्रति जागरूक करें इन प्रेरणादायक कोट्स द्वारा।

    World against child labour day: लोगों को बताएं इस दिन का महत्व इन प्रेरणादायक कोट्स द्वारा

    देश में गरीबी, कुपोषण के साथ ही बाल मजदूरी भी एक गंभीर समस्याओं में से एक है। जो देश के भविष्य और तरक्की के लिए किसी भी तरह से सही नहीं। बचपन खेलने-कूदने, पढ़ने और नई-नई चीज़ों को जानने का होता है जिसका हक कई बच्चे मजबूरीवश खो देते हैं। तो यहां हमारे समाज को ध्यान देने की जरूरत है कि उन हाथों में मजदूरी करने वाले औजार पकड़ाने की जगह किताबें थमाएं। तभी देश विकासशील से विकसित की कैटेगरी में खड़ा हो पाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होता है जिसके लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लेकिन आप चाहे तो एक मैसेज और कोट्स से भी लोगों का ध्यान इस ओर खींच सकते हैं जिससे किसी का बचपन संवर सकता है। तो जानेंगे ऐसे ही कुछ प्रेरणादायक कोट्स के बारे में..

     World against child labour day quotes in hindi & english

    1. मजबूरी चाहे कितनी भी हो, बच्चों से मजदूरी न कराएं।

    बालश्रम निषेध दिवस 2020

    2. जिम्मेदारी का बोझ नहीं बचपन की मस्ती थमाएं, इन बच्चों में उड़ने को पंख लगाएं।

    (बालश्रम निषेध दिवस 2020)

    3. बच्चे होते हैं भगवान रुप, इनसे मजदूरी करवाना नहीं अनुरूप।

    (बालश्रम निषेध दिवस 2020)

    4. एक बच्चा, एक टीचर, एक किताब और एक कलम पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।

    (बालश्रम निषेध दिवस 2020)

    5. बाल मजदूरी एक व्यापार है, बचपन में खेलना बच्चों का अधिकार है।

    (बालश्रम निषेध दिवस)

    6. अशिक्षित समाज ही बाल मजदूरी को बढ़ावा देता है।

    (बालश्रम निषेध दिवस)

    7. बाल मजदूरी है मानवता पर कलंक,

    इसे रोककर बनाओ समाज को अकलंक।

    8. नन्हें हाथों में ईंट नहीं किताब दो बाल मजदूरी को ख़त्म कर दो।

    (बालश्रम निषेध दिवस 2020)

    9. बच्चे भगवान का रूप होते हैं, उनके काम करने का मतलब है ईश्वर का अपमान करना।

    (बालश्रम निषेध दिवस 2020)

    10. बच्चों को शिक्षित करने का करो कार्य, बाल मजदूरी को ना करो स्वीकार्य।

    11. बाल मजदूरी एक अभिशाप है जो किसी परिवार, समाज और देश के विकास में बाधक होता है।

    (बालश्रम निषेध दिवस)

    12. बच्चे करेंगे काम तो कैसे होगा देश का नाम, पढ़ कर करेंगे बड़े काम तभी तो बढ़ेगा देश का मान।

    (बालश्रम निषेध दिवस)

    13.  Buildings are built on big big lands,

    Work is done by tiny tiny hands

    Stop Child labour 

    14. Life of little ones are Destroyed,

    When Child labour is Employed.

    15. Don't Ask children to take tool,

    Instead send them to school.

    Stop child labour

    16. Child is meant to learn, not to earn

    Stop child labour!  

    Pic credit- Freepik