Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्क लड़ाने के लिए 100 में से मात्र चार प्रोफाइल को 'राइट स्वाइप करती हैं महिलाएं

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2020 06:05 PM (IST)

    ऑनलाइन डेटिंग एप के सर्वे के मुताबिक प्रत्येक 100 में से मात्र 4 प्रोफाइल को ही महिलाएं राइट स्वाइप करती हैं। जबकि पुरुष 100 में से औसतन 35 प्रोफाइल को स्वाइप करते हैं

    इश्क लड़ाने के लिए 100 में से मात्र चार प्रोफाइल को 'राइट स्वाइप करती हैं महिलाएं

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल एप का जमाना हैं। पढ़ाई करना हो, गेम खेलना हो, मनोरंजन करना हो, या फिर इश्क करना हो, एप डाउनलोज करना जरूरी हो गया है। जी हां, सब कुछ एप से होता है। इश्क लड़ाने के लिए भी एक एप है। ये एप उपयोक्ता के फोन की लोकेशन के आधार पर काम करने वाली एक तरह की सोशल नेटवर्किंग एप होती है, जिसकी मदद से आप अपनी पसंद के दोस्त तलाश सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप में दो लोग एक-दूसरे को राइट स्वाइप करते हैं तो उनका 'मैच होता है। उसके बाद वे आपस में चैट कर सकते हैं। डेटिंग की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए क्वैकक्वैक एप है जिसपर वो अपनी दोस्ती को परवान चढ़ाते हैं।

    अक्सर पुरुषों की शिकायत होती है कि डेटिंग एप पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के प्रोफाइल 'राइट स्पाइप करने के बावजूद उन्हें 'मैच नहीं मिलते। डेटिंग एप क्वैकक्वैक के एक आंतरिक सर्वेक्षण में इस राज से परदा उठा। कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान किए गए अपने सर्वेक्षण में पाया कि डेटिंग एप पर प्रत्येक 100 में से मात्र 4 प्रोफाइल को ही महिलाएं राइट स्वाइप करती हैं। जबकि पुरुष 100 में से औसतन 35 प्रोफाइल को राइट स्वाइप करते हैं।

    ऑनलाइन डेटिंग एप की दुनिया में 'मैच का मतलब किसी के साथ संपर्क जुड़ने से होता है। जबकि 'राइट स्वाइप का मतलब किसी को पसंद करने और 'लेफ्ट स्वाइप किसी को नापसंद करने से है।

    ऑनलाइन डेटिंग एप की शुरुआत का श्रेय 'टिंडर को दिया जाता है। सर्वेक्षण में महिलाओं और पुरुष के चैट करने की आदत का भी विश्लेषण किया गया है। सामान्यत: पुरुष 10 लोगों के साथ चैट करते हैं जबकि महिलाओं में यह औसत 25 लोगों का है।

    इतना ही नहीं, डेटिंग एप उपयोग करने वालों में 60 प्रतिशत लोग अपने खुद के फोटो के साथ अपना प्रोफाइल (खाता खोलना) बनाना पसंद करते हैं। क्वैकक्वैक के मुताबिक महिलाएं दिन में औसतन 26 बार अपनी डेटिंग एप को देखती हैं, जबकि पुरुषों में इसका औसत 20 है। क्वैकक्वैक डेटिंग की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए तैयार की गई एप है।

                                 Written By Shahina Noor