Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Daughter's Day 2020: जानें-हम किस दिन सेलिब्रेट करेंगे डॉटर्स डे 25 सितंबर को या 27 सितंबर को

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Sep 2020 10:33 AM (IST)

    Daughters Day 2020 Date जिस तरह देश और दुनिया में मदर्स डे फादर डे टीचर्स डे और चिल्ड्रन डे मनाते हैं उसी तरह डॉटर्स डे भी खास दिन है। इसे भी उतने ही जोश-खरोश और धूम-धाम से मनाया जाए जैसे और दिन मनाए जाते हैं।

    बेटियां अनमोल खजाना है उनका सम्मान कीजिए।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कहते हैं जिस घर में बेटी नहीं होती, उस घर में लक्ष्मी वास नहीं करती। बेटी घर की रौनक, दिल का सुकून और बुरे वक्त की साथी होती है। बेटी से अनमोल कोई चीज नहीं। इतने अनमोल तोहफे को संभालकर रखना और उसकी कद्र करना ना सिर्फ परिवार की जिम्मेदारी है, बल्कि पूरे विश्व की जिम्मेदारी है। बेटी के महत्व और उसके प्रेम को जताने के लिए खास दिन होना जरूरी है, जो पूरी तरह सिर्फ बेटियों को समर्पित हो। जी हां, हम बात कर रहे हैं बेटी दिवस की। जिस तरह देश और दुनिया में मदर्स डे, फादर डे, टीचर्स डे और चिल्ड्रन डे मनाते हैं, उसी तरह डॉटर्स डे भी खास दिन है। इसे भी उतने ही जोश-खरोश और धूम-धाम से मनाया जाना चाहिए। हमारे देश में डॉटर्स डे सितंबर के चौथे हफ्ते को मनाया जाता है। देश की तमाम बेटियों के सम्मान में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को राष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughter's Day) मनाया जाता है। इस साल भारत में राष्ट्रीय बेटी दिवस 27 सितंबर 2020 को मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में डॉटर्स डे का महत्व:

    भारत में हर साल डॉटर्स-डे सितंबर के चौथे हफ्ते को मनाया जाता है। इस साल डॉटर्स-डे 27 सितंबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा। हमारे समाज में बेटियों को आज भी बेटे से नीचे समझा जाता है। बेटियों को घर और रसोई की चार-दीवारों तक सीमित रखा जाता है। हमारे देश में लड़कियों को आज भी वो सम्मान हासिल नहीं, जिसकी वो हकदार है। आज भी हमारे समाज में छोटी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध किए जाते हैं। इस समाज में बेटी की इज्जत और सम्मान पैदा करना जरूरी है।

    कैसे मनाएं डॉटर्स डे:

    घर में बेटी है तो उसका सम्मान करें। बेटी नहीं है तो बहु को ही बेटी का दर्जा दें, और उसका सम्मान करें। उसे घर परिवार और समाज के लिए खास होने का अहसास दिलाएं। डॉटर्स डे के मौके पर बेटी को गिफ्त दें, उसके साथ पार्टी करें और उसे खुश रखें, ताकि उसे खुशी का अहसास हो सके।

    दुनिया में किस दिन मनाया जाएगा डॉटर्स डे:

    भारत: 27 सितंबर

    यूएसए: 27 सितंबर

    यूके: 27 सितंबर

    कनाडा: 27 सितंबर

    जर्मनी: 27 सितंबर 

                      Written By : Shahina Noor

    comedy show banner
    comedy show banner