Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine's Day Week List 2022: कब है कौन-सा दिन, जानें वैलेंटाइन डे से पहले आने वाले सभी 7 दिनों के बारे में!

    Valentines Day Week List 2022 प्यार से भरा दिन यानी वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। हालांकि इसकी शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज़ डे से हो जाती है जो 14 फरवरी तक चलता है। तो आइए जानें कि वैलेंटाइन वीक में किस दिन कौन-सा डे है।

    By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Mon, 07 Feb 2022 05:17 PM (IST)
    Hero Image
    Valentine's Day 2022: कब है कौन-सा दिन, जानें वैलेंटाइन डे से पहले आने वाले सभी 7 दिनों के बारे में!

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Valentine's Day Week List 2022: साल का सबसे खुशनुमा और प्यार से भरा मौसम आ गया है। जी हां, हर साल फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे जो मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर या फिर जिसको पसंद करते हैं, उससे अपने प्यार का इज़हार करते हैं। यही वजह है कि फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाा है। प्यार से भरा दिन यानी वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। हालांकि, इसकी शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज़ डे से हो जाती है, जो 14 फरवरी तक चलता है। तो आइए जानें कि वैलेंटाइन वीक में किस दिन कौन-सा डे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज़ डे

    7 फरवरी: पार्टनर को देंगे लाल गुलाब तो ज़िंदगी में प्यार और उत्साह की लहर उठ जाएगी।

    प्रपोज़ डे

    8 फरवरी: आज के दिन आप किसी बेहद खास व्यक्ति को अपनी भावनाओं के बारे में बता सकते हैं यानी अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं।

    चॉकलेट डे

    9 फरवरी: चॉकलेट को दुनिया के सबसे मीठे उपहारों में से एक माना जाता है, जिससे अपनेपन की गरमाहट मिलती है।

    टेडी डे

    10 फरवरी: बड़े, छोटे, मुलायम और प्यारे टेडी बियर इस दिन अपने पार्टनर को देने के लिए एक परफेक्ट गिफ्ट है।

    प्रॉमिस डे

    11 फरवरी: यह दिन है ख़ास और सच्चे वादों का। इस दिन आप भी अपने पार्टनर से ज़िंदगी भर उनका साथ निभाने का वादा कर सकते हैं।

    हग डे (गले लगाने का दिन)

    12 फरवरी: इस दिन आप अपने साथी को कसकर गले लगाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

    किस डे

    13 फरवरी: अपने साथी को प्यार भरी और दिल से किस करें और उन्हें अपना प्यार दिखाएं।

    वैलेंटाइन डे

    14 फरवरी: वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन यानी 14 फरवरी वह दिन है जब प्यार को पूरे जोश, उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है।

    हमें उम्मीद है कि आपने अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाने की सभी तैयारियां कर ली होंगी। अपने प्यार को ख़ास महसूस कराने और इस हफ्ते को उनके लिए कैसे स्पेशल बनाएं, जानने के लिए हमें ज़रूर फॉलो करें।