Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए इंटीरियर से जुड़ी ये छोटी-छोटी बातें हो सकती हैं मददगार

    घर को खूबसूरत और साफ-सुथरा रखने के साथ ही उसमें पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए इन छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों पर भी गौर करें।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Mon, 18 May 2020 04:32 PM (IST)
    घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए इंटीरियर से जुड़ी ये छोटी-छोटी बातें हो सकती हैं मददगार

    थकान, तनाव को मिटाने और सुकून से कुछ पल बिताने के लिए घर से बेहतरीन कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती। लेकिन घर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित हो तभी अच्छा लगता है। बिखरा सामान, दीवारों पर जूते, चप्पलों या खाने-पीने के निशान और डीम लाइट बेशक मूड को हल्का नहीं बल्कि उसे खराब कर सकती है। तो ईंट-पत्थर के घर को सकारात्मक ऊर्जा से सरोबार करने में इंटीरियर से जुड़ी छोटी-छोटी बातें बहुत ही मददगार हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में और देते हैं घर को एक नया और पॉजिटिव टच।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सेसरीज हैं बड़े काम की

    1. कॉफी टेबल पर कोई प्यारा-सा-डिस्प्ले पीस, किसी कंसोल टेबल पर बुद्ध की मूर्ति रखकर भी घर में सकारात्मकता लाई जा सकती है।

    2. आप दीवार पर एक विज़न बोर्ड भी बना सकते हैं। इस पर भविष्य की योजनाओं को चित्रित करती तस्वीरें लगाएं। ऊर्जा और प्रेरणा मिलती रहेगी।

    3. पौधे ताजगी और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं। इसलिए घर में इंडोर प्लांट्स लगाएं।

    4. बैलकनी में चहचहाते पक्षियों की तस्वीरें, विंड चाइम्स आदि लगाकर भी घर में पॉजिटिव एनर्जी लाई जा सकती है।रोशनी और रंग हैं महत्वपूर्ण

    1. प्राकृतिक रोशनी घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाती है। इसलिए प्राकृतिक रोशनी को घर में आने से न रोकें। मौसम गर्म है, तो खिड़कियों पर शीयर कर्टेंस लगाएं, जिससे रोशनी तो घर में आएं, पर तापमान कम रहे।

    2. रात में मद्घम रोशनी वाले स्त्रोत, जैसे- टेबल लैंप्स, कॉर्नर पेंडेंस आदि जलाएं।

    3. ब्राइट कलर्स के कुशंस, परदे, बेडशीट आदि इस्तेमाल करें। शाम ढलने पर कलरफुल लाइट्स जलाएं।

    4. घर को हमेशा साफ-सुंदर और व्यवस्थित रखें। मन प्रफुल्लित रहेगा।

    5. हंसते-मुस्कुराते फूलों से घर को सजाएं।

    महकाएं अपना घर

    अच्छी खुशबू भी माहौल को खुशनुमा बनाती है। इसलिए एसेंशियल ऑयल्स, डिफ्यूजर्स और सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल करें। ये चीज़ें न सिर्फ स्ट्रेस कम करती हैं, बल्कि मूड भी अच्छा रखती हैं। बागीचे में खुशबू वाले प्लांट्स लगाएं जिससे घर के अंदर भी उनकी मंद-मंद खुशबू आती रहे।