Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Ugadi 2019 Wishes, Greetings & Images: इन Facebook, Whatsapp मैसेज से दें दोस्तों को उगादी त्‍योहार की बधाई

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:54 AM (IST)

    Happy Ugadi 2019 Wishes Images दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक उगादी आज से (6 अप्रैल) से शुरू हो गया है।अगर आप भी अपने दोस्तों को बधाई देना चाहते हैं तो पढ़ें ये मैसेज

    Happy Ugadi 2019 Wishes, Greetings & Images: इन Facebook, Whatsapp मैसेज से दें दोस्तों को उगादी त्‍योहार की बधाई

    नई दिल्ली, जेएनएन। दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक उगादी या नव संवत्सर आज यानी 6 अप्रेल से शुरू हो गया है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार उगादी पर्व को शुभ और भाग्यशाली त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में खूब धूमधाम से मनाया जाता है। यहां हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह इस पर्व पर आप अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ugadi 2019 Wishes, Images: अगर आपको आज अपने दोस्तों और परिवार वालों को  कुछ अच्छे व्हाट्सऐप मैसेज भजने हैं तो हम आपको नीचे कुछ अच्छे व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेज बता रहे हैं जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों को विश कर सकते हैं।

    इन बधाई संदेशों को भेजकर जीतें अपनों का दिल

    1. प्रकृति की लीला है छाई
    सभी को दिल से उगादी की बधाई।

    2. शुभ हो नया साल आपका
    ऊंची उड़ान भरे हर पल आपका
    जैसे आसमान में उड़ती पतंग
    वैसे ही उगादी पर्व की सजे हर एक तरंग

    3. छोटों को करो प्यार 
    बड़ों को दो सम्मान 
    यह संकल्प लेकर
    मनाओ उगादी का त्योहार

    4. पेड़ों पर सजती है नए पत्तों की बहार
    हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
    ऐसा सजता है उगादी का त्योहार
    मौसम भी करता नव वर्ष का सत्कार
    हैप्पी उगादी का खुशियों भरा त्योहार

    5. आपको और आपके परिवार को
    चैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा और उगादी
    पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

    6. नया दिन, नई सुबह
    चलो मनाएं एक साथ
    है यह उगादी पर्व
    दुआ करें रहे हम साथ साथ

    7. पेड़ों पर सजता रहे पत्तियों का श्रंगार
    स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों की बनी रहे बहार
    मीठे वचनों से करें एक-दूसरे का दीदार
    चलो मनाएं उगादी का ये त्‍योहार

    8. खुशियां आएं, सुख-समृद्धि आए
    घर आपके भगवान आएं
    करके कृपा आप पर अपनी
    हसरतें सारी आपकी पूरी करें
    उगादी पर्व की खूब बधाई

    9उगादी पर्व आपके जीवन में अनंत खुशियां लाए।

     

    इस दिन होता है शुभ मुहूूर्त, शुरू होते हैं नए काम
    नए वर्ष की शुरुआत के तौर मनाया जाने वाला उगादी पर्व शुभ मुहूर्त के तौर भी मनाया जाता है। लोग इस दिन से अपने नए काम शुरू करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने संसार को रचा था। ये भी माना जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार धारण किया था। इस दिन हिंदू नव वर्ष की शुरूआत भी होती है।