Toilet Cleaning Tips: टॉयलेट सीट के जिद्दी धब्बों से हो चुके हैं परेशान, तो इन 5 घरेलू उपायों से चमकाएं वॉशरूम
वॉशरूम बीमारियों का घर होता है। ऐसे में अगर प्रोपर तरीके से यहां सफाई न की जाए तो यह सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप भी टॉयलेट सीट के जिद्दी दागों से परेशाम हैं तो इन तरीकों से सफाई कर सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। साफ-सफाई हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होती है। स्वस्थ और सेहतमंद रहने के लिए सफाई काफी जरूरी है। निजी स्वच्छता के साथ ही अपने आसपास भी सफाई रखना बेहद जरूरी है। बीमारियों से बचने के लिए लोग अपने घरों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं। लेकिन अगर आपका वॉशरूम साफ नहीं है, तो यह कई बीमारियों की वजह बन सकता है। अक्सर कई लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि बार-बार सफाई करने के बाद भी उनके वॉशरूम में दाग-धब्बे खत्म नहीं होते। अगर आप भी इस वजह से परेशान हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में, जिससे आप आसानी से अपने वॉशरूम को साफ कर सकते हैं।
सिरका
अक्सर खाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सिरका का उपयोग सफाई में भी किया जाता है। सिरका न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के तौर पर भी काम करता है। टॉयलेट सीट के जिद्दी धब्बों का इस्तेमाल करने के लिए आप सिरका की मदद ले सकते हैं। एक स्प्रे बोतल में सिरका भरकर इसे दागों पर छिड़क दें। एक-दो घंटे बाद इसे नॉर्मल क्लीनर साफ कर दें।
टूथपेस्ट
दांतों की सफाई करने वाला टूथपेस्ट और भी कई सारी चीजों की सफाई के लिए काम आता है। टॉयलेट साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस घोल को दाग वाली जगह पर लगाने के बाद ब्रश या स्क्रबर साफ करें। इस घोल की मदद से आप टॉयलेट, नल और वॉश बेसिन भी साफ कर सकते हैं।
सोडा
खाने में इस्तेमाल होने वाला सोडा भी एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है। अपने टॉयलेट की सफाई के लिए आप पानी में थोड़ा सा सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को साफ करने वाली जगहों पर लगाकर एक-दो घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश की मदद से साफ करें।
बोरेक्स और नींबू का रस
टॉयलेट सीट के जिद्दी दागों को साफ करने में बोरेक्स और नींबू का रस भी काफी मददगार साबित होगा। एक नींबू के रस में थोड़ा सा बोरेक्स पाउडर मिलाकर घोल बना लें। इसके बाद इसे धब्बों पर लगाकर करीब 2 घंटे के लिए छोड़े दें। बाद में इसे साफ कर लें।
ग्लिसरीन
त्वचा को चमकाने वाला ग्लिसरीन वॉशरूम चमकाने में भी काफी असरदार है। ग्लिसरीन में आप कोल्ड ड्रिंक और सिरका मिलाकर बाथरूम को साफ कर सकते हैं। एक बोलत कोल्ड ड्रिंक में एक कप ग्लिसरीन और एक कप सफेद सिरका मिला लें। अब इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू और जैतून का तेल मिला दें। इस मिश्रण को आप टॉयलेट क्लीनर की तरह उपयोग में ला सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।