Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी आदतें सिखाने के लिए बच्चों के सामने जरूर करें ये 5 काम

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 02:40 PM (IST)

    बच्चे हमेशा बड़ों की नकल करते हैं अच्छी-बुरी हर आदतें पहले वो अपने पेरेंट्स से ही सीखते हैं इसलिए बेहद जरूरी है उनके सामने ऐसी चीज़ें करना जिससे वो सबके साथ अच्छे से पेश आएं प्यार करना सीखें।

    Hero Image
    एक्सरसाइज करती महिला के साथ मस्ती करती बच्ची

    ये तो आपने सुना ही होगा कि बच्चों के पहले टीचर मां-बाप ही होते हैं। जिनसे वो अच्छी और बुरी हर तरह की आदतें सीखते हैं और हर एक अभिभावक की कोशिश होती है बच्चों को अच्छा व्यवहार सीखाने की। लेकिन एक और चीज़ जो गौर करने वाली है वो है कि जोर-जबरदस्ती से उन्हें कुछ सिखाना आसान नहीं होता तो बेहतर होगा कि आप उनके सामने अच्छा पेश आएं। वो चीज़ें करें जो उन्हें जबरदस्ती सिखाना थोड़ा मुश्किल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छे तरीके से पेश आएं: बच्चों के सामने लड़ाई-झगड़ा, एक-दूसरे को अपशब्द बोलना जैसी चीज़ें बिल्कुल न करें। ये सारी चीज़ें वो बहुत जल्दी सीख जाते हैं और दूसरों के साथ भी वो ऐसा भी बर्ताव करते हैं। तो वो बड़ों का सम्मान करें, प्यार से पेश आएं इसके लिए जरूरी है आप भी घर में मौजूद सदस्यों के साथ वैसा ही पेश आएं।

    फिटनेस के लिए करें जागरूक: बच्चों को बचपन से ही फिटनेस के लिए जागरूक बनाएं और इसकी भी शुरूआत आपको खुद से ही करनी होगी। सुबह उठकर अपने साथ उन्हें भी एक्सरसाइज करने के लिए बोलें। कुछ एक्साइटिंग करें जिससे उन्हें वर्कआउट करने में मजा आए। जैसे म्यूजिक के साथ वर्कआउट, पार्टनर योगा जैसी चीज़ें।

    फिलिंग जाहिर करें: बच्चों को लगता है कि रोना कमज़ोर होने की निशानी होती है, क्योंकि उन्हें बचपन से यही सिखाया जाता है और खासतौर से अगर वो लड़का हो। तो जैसे आप उनके सामने खुलकर हंसते हैं, बात करते हैं वैसे ही उनके सामने जरूरत पड़ने पर रोएं भी, जिससे वो इसे नॉर्मल समझें और अपनी फिलिंग्स जाहिर करना सीखें।

    स्ट्रगल करना: मेहनत करना और स्ट्रगल करना जिंदगी का अहम हिस्सा है तो ये भी अपने बच्चों को बताएं। जिससे वो जिंदगी में आगे बढ़ते हुए कभी हारे तो दुखी होकर बैठने की जगह फिर से उठकर चलना सीखें। मुश्किलें आती रहती हैं ये नॉर्मल बात होनी चाहिए।

    Pic credit- freepik

    comedy show banner
    comedy show banner