Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांच के बर्तनों पर लगे दाग-धब्बे साफ करने और चमक को बरकरार रखने के लिए ऐसे करें उनकी सफाई

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 04:19 PM (IST)

    किचन में रखे कांच के बर्तन हमेशा रहें चमचमाते इसके लिए उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। जिसके बारे में आज हम यहां जानने वाले हैं। ग्लास हो या प्लेट हर एक बर्तन को साफ करने में काम आएंगे ये तरीके।

    Hero Image
    कांच के बर्तन में डिश सर्व करते हुए

    कांच के बर्तन दिखने में बहुत आकर्षक लगते हैं लेकिन इनका रख-रखाव और साफ-सफाई स्टील, एल्यूमीनियम के बर्तनों जितनी आसान नहीं, शायद इसी वजह से किसी खास मौकों पर ही कांच के बर्तन घरों में निकाले जाते हैं। तो अगर आप चाहते हैं कि कांच के बर्तनों हमेशा चमचमाते रहें तो इसके लिए इन तरीकों से करें उनकी सफाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कांच के गिलास को धोने के तुरंत बाद साफ कपड़े से पोंछ लेने से इस पर दाग-धब्बे नहीं नजर आते।

    2. कांच के ग्लास की चमक को बनाए रखने के लिए इन्हें नॉर्मल पानी से न धोकर सिरके से साफ करें। नॉर्मल पानी हार्ड होता है जिससे इनकी चमक धुंधली पड़ती जाती है। तो एक बोल में सफेद सिरका लें और उसमें कुछ देर के लिए इन ग्लास को डुबोकर रख दें। फिर इन्हें सूखे कपड़े से पोंछकर रखें।

    3. कांच की क्रॉकरी को साफ करने के लिए वैसे नमक मिले पानी को भी यूज में लाया जा सकता है। नमक वाले पानी में डालें और फिर हल्के हाथ से रगड़कर साफ कर लें।

    4. कांच के ऐसे ग्लास जिनके निचले हिस्से पर खाने-पीने की चीज़ें जम जाती हैं और इन्हें निकालना मुश्किल होता है तो इसके लिए कच्चे चावल की मदद लें। ग्लास में गुनगुना पानी डालें। साथ ही लिक्विड साबुन और दो बड़े चम्मच अमोनिया और थोड़े कच्चे चावल। अब इसे अच्छे से हिलाएं। चावल से रगड़ खाकर गंदगी बाहर आ जाएगी।

    5. कांच के बर्तनों पर लगे दाग-धब्बे दूर करने में बेकिंग पाउडर भी काफी असरदार होता है। दाग वाली जगह को हल्का गीला कर उस पर बेकिंग पाउडर छिड़कें। इसे उंगली की मदद से फैला लें और फिर धो लें।

    6. कांच के बर्तनों को चमकाने के लिए टूथपेस्ट का सहारा भी लिया जा सकता है। सफेद टूथपेस्ट को अंदर और बाहर दोनों हिस्सों पर लगाएं और फिर किसी साफ कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। बर्तन भी चमक जाएंगे और किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

    7. कांच के बर्तनों पर अगर मोम जम गई हो तो इन्हें गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें। फिर स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें। 

    Pic credit- freepik