Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turmeric Stain: कपड़ों पर लग गए हैं हल्दी के दाग, तो ऐसे साफ करें अपनी पसंदीदा ड्रेस

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 04:50 PM (IST)

    Turmeric Stain कपड़े से दाग हटाना हमेशा से एक परेशानी भरा काम रहा है। खासकर अगर हल्दी के दाग लगे हों। कुछ दागों को हटाना आसान होता है मगर हल्दी के दाग बेहद जिद्दी होते हैं। अगर आप भी इसके चलते अपनी कई ड्रेस को खो चुके हैं तो यहां हैं कुछ उपाय जिनसे आप दाग को आराम से हटा सकते हैं।

    Hero Image
    हल्दी के दाग ने कर दिया कपड़ा खराब, ऐसे करें साफ

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Turmeric Stain: हल्दी एक ऐसा मसाला है, जिसके गुणों के साथ उसका रंग भी काफी मजबूत होता है और अगर कपड़ों पर लग जाए, तो आसानी से नहीं जाता है। इसमें मौजूद एक्टिव एलिमेंट करक्यूमिन होता है, जिसकी वजह से ऐसा होता है। स्वास्थ्य लाभों के लिए तो हल्दी काफी लोकप्रिय है, जिसमें सूजन को कम करना, ब्रेन फंक्शन को सुधारना और यहां तक कि हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करना शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अगर आप नियमित रूप से हल्दी के साथ खाना बनाते हैं, तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा कि अगर यह कपड़ों पर लग जाए, तो हमेशा के लिए अपने निशान छोड़ सकता है। अगर आप भी अपने ऐसे बहुत से पसंदीदा कपड़ों पर दाग को झेल चुके हैं, तो परेशान न हों क्योंकि हम आपको इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

    कपड़ों से हल्दी के दाग कैसे हटाएं?

    दाग को कम करें

    कपड़े पर लगे एक्स्ट्रा हल्दी या गिर हुए खाने को तुरंत चम्मच से हटा दें और उस हिस्से को पानी से धो लें।

    अब नमी को सोखने के लिए उस स्थान को साफ तौलिये से थपथपाकर सुखाएं। ध्यान रखें कि इसे रगड़कर साफ़ न करें। ऐसा करने से दाग केवल फैलेगा और अधिक गहरा हो जाएगा।

    दाग का सबसे पहला उपचार

    दाग लगे हुए हिस्से पर हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें, जिसमें अल्कोहल होता है और हल्दी के रंग को ब्रेक करने का काम करता है। इसके अलावा लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट से भी दाग को तुरंत कम कर सकते हैं। दाग वाली जगह पर सीधे लिक्विड डिटर्जेंट लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और धोने से पहले धीरे से रगड़ें। इसके लिए मुलायम-ब्रिसल वाले टूथब्रश या गीले तौलिये का इस्तेमाल करें।

    सुखाएं

    अगर संभव हो, तो आइटम को धूप में हवा में सूखने दें, जिसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग पावर होते हैं। सूरज की रोशनी इतनी शक्तिशाली है कि यह कपड़ों के रंग को भी हल्का कर सकता है।

    Pic Credit: Freepik