Lifestyle Tips: पॉजिटिव रहने के इन टिप्स को फॉलो कर हर एक जगह दे सकते हैं अपना बेस्ट
जीवन में पाने को बहुत कुछ है और देने को भी बशर्ते आप जीवन को ठीक से जीना सीख जाएं। बेहतर जीवन पाने के लिए आपको हर क्षेत्र में बेस्ट होना पड़ेगा फिर चाहे वह घर हो या दफ्तर।
किसी काम के बिगड़ जाने पर क्या आप बुरी तरह से झल्ला जाते हैं? अगर हां, तो सोचिए बिगड़े काम को अगर आप मुस्कराते हुए उसका हल निकाल लें तो कैसा रहेगा। कुछ ऐसे ही पॉजि़टिव रहने के टिप्स जानें यहां।
1. रहें हमेशा पॉजि़टिव
बेहतर और सफल व्यक्ति की पहली पहचान उसकी सकारात्मकता से होती है। यही पॉजि़टिविटी न सिर्फ आपको ऊर्जावान बनाए रखती है, बल्कि जीवन के बुरे समय में भी आपको मज़बूत और आत्मविश्वाासी बनाए रखती है। पॉजि़टिव व्यक्ति उन कार्यों को भी अंज़ाम देने में सफल हो जाते हैं, जो कुछ लोगों को असंभव लग सकते हैं।
2. संवारें अपना व्यक्तित्व
आप चाहते हैं कि जीवन के हर क्षेत्र में सफल हों तो उसके लिए आपको खुद ही प्रयास करने होंगे। अपना व्यक्तित्व खुद ही सुधारना होगा। व्यवहारिक बनें, लोगों से संपर्क बनाएं, अंतर्मुखी न बनें। शांत, व्यवस्थित और आत्मविश्वासी बनें। ध्यान रखें कि कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना पसंद नहीं करेगा, जो बुझा-बुझा सा और निरुत्साहित होगा इसलिए पर्सनैलिटी में चार्म लाएं।
3. तनाव को करें कम
अपने तनाव के स्तर को कम करने के लिए अपने समय को व्यवस्थित करें। कोई भी काम करने से पहले उसकी योजना बनाएं। खुद पर काम का भार न डालें। अपने रिलैक्शन के लिए भी समय ज़रूर निकालें। इसके लिए 5 मिनट के लिए डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ की जा सकती है। जिस कारण तनाव हुआ हो, उस पर कुछ देर शांत होकर सोचें और फिर समस्या का हल निकालें।
4. भाषा पर दें ध्यान
घर हों या बाहर, कहीं भी गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें। कोशिश करें कि सभी से मीठा बोलें। मुस्कराएंगे तो आपके सभी काम बनेंगे लेकिन डांट-डपटकर कोई भी काम नहीं बनेगा, इसलिए प्यार से ही काम निकालने का प्रयास करें।
5. संभालें जि़म्मेदारियां
ऑफिस में उच्च पद पर कार्यरत हों या अपना खुद का व्यवसाय हो, सामने वाला व्यक्ति हमेशा आपसे यही उम्मीद करता है कि आपमें निर्णय लेने की क्षमता और पीपल मैनेजमेंट के गुण ज़रूर होने चाहिए, ताकि आप विपरीत परिस्थितियों में नर्वस न हों। हर काम को पूरी ईमानदारी और तय समय पर पूरा करें।
6. शाबाशी देना न भूलें
घर हों या बाहर, अच्छे काम पर शाबाशी देना न भूलें। काम करने के दौरान समूह की भावना को प्राथमिकता दें और उनके बेहतर काम को भी सराहें, साथ ही उनसे सीखने का भी प्रयास करें।
7. काम में अपना बेस्ट दें
जो भी काम करें, उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करें। छोटा हो या बड़ा किसी से अच्छी बातें सीखने में कोई गुरेज नहीं।
हमेशा खुद को अपडेट रखें। जिस भी बात पर आप अपने सुझाव दें, उसके हर आयाम पर आपके विचार स्पष्ट होने चाहिए।
प्लैन बी और सी बनाएं
सबसे बुरी स्थिति के बारे में सोचें और उसके लिए बैकअप प्लैन बनाएं। नकारात्मक परिस्थितियों के बारे में पहले से योजना बनाने से विपत्तियां आने पर भी आप घबराएं नहीं, बल्कि खुद को बेहतर स्थिति में रखते हुए रास्ता खोज निकालिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।