Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Relationship Tips: ऐसे लाएं ननद-भाभी के रिश्ते में मिठास, फॉलो करें ये आसान टिप्स

    By Saloni UpadhyayEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 02:17 PM (IST)

    Relationship Tips ननद भाभी का रिश्ता बहुत ही नाजुक होता है। इस रिश्ते में जितना प्यार होता है उतनी ही गलतफहमियां भी बढ़ती है। आइए जानते हैं इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए क्या टिप्स आजमा सकते हैं।

    Hero Image
    Relationship Tips: ननद-भाभी के रिश्तों में मिठास लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क Relationship Tips: किसी भी रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है। जब बात ससुराल की हो, तो वहां रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए और भी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। आज हम बात करेंगे ननद-भाभी के रिश्ते के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ननद-भाभी का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। हालांकि लड़ाई-झगड़े तो हर रिश्ते में होते हैं। लेकिन जब ननद भाभी के बीच गलतफहमियां बढ़ती हैं, तो ये बड़ी दूरियों का कारण बन जाती हैं। आइए जानते हैं, ननद भाभी के रिश्ते को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है।

    बन सकती हैं एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड

    ननद और भाभी एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त बन सकती हैं। दोनों एक-दूसरे को ये फील कराएं कि आपका रिश्ता कितना खास है। आप दोनों शापिंग के लिए साथ जाएं। डिनर या बाहर घूमने भी जा सकते हैं। आप क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं, इससे रिश्ते में दूरियां खत्म होगी और दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझेंगे। भाभी-ननद के रिश्ते की मजबूती से परिवार वाले भी खुश होंगे और आप दोनों का मान फैमिली की नजरों में और भी बढ़ जाएगा।

    कॉम्प्रोमाइज करें

    हर रिश्ते को बनाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करना जरूरी होता है। ननद-भाभी का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही होता है। कई बार दोनों को एक-दूसरे की बातों से चिढ़ होने लगती है, ऐसे में आप कॉम्प्रोमाइज करने की कोशिश करें। समस्या को बढ़ावा न दें, इसे एकसाथ मिलकर सुलझाने की कोशिश करें।

    स्पेशल फील कराएं

    अच्छे काम के लिए जरूर तारीफ करें। समय-समय पर भाभी-ननद एक-दूसरे को स्पेशल फील कराएं। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए गिफ्ट देना भी मायने रखता है। चाहें तो आप दोनों एक-दूसरे को गिफ्ट दे सकते हैं।

    भाभी पर ज्यादा प्रशर न डालें

    घर में जब नई बहू आती है, तो लोग ज्यादा प्रेशर डालने लगते हैं। ऐसे में आप अपनी भाभी का सपोर्ट करें। नए घर को समझने में थोड़ा वक्त लगता है इसलिए भाभी की मदद करें। इससे आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है।

    एक-दूसरे पर खूब प्यार लूटाएं

    आप दोनों हर छोटी-छोटी परेशानी एक-दूसरे से शेयर करें और सुलझाने में भी मदद कर सकते हैं। इस तरह अहसास कराएं कि आप एक-दूसरे की कितनी परवाह करते हैं।

    Picture Courtesy: Freepik