Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tips For Safe Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग बिगाड़ न दें आपका बजट, इसके लिए ध्यान रखें ये बातें

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 08:58 AM (IST)

    Tips For Safe Online Shopping ऑनलाइन शॉपिंग जहां आज के समय में एक बड़ा वरदान है वहीं थोड़ी सी लापरवाही और समझ की कमी से आप इसमें फ्रॉड का भी शिकार हो सकते हैं। तो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बरतें ये सावधानी।

    Hero Image
    Tips For Safe Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त ध्यान रखें ये बातें

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Tips For Safe Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है। घर बैठे-बैठे आप कपड़े से लेकर जूलरी, सजावट, किचन, ग्रॉसरी कुछ भी खरीद सकते हैं। इसी वजह से ये ट्रेंड और भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। लेकिन कई बार लोग ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के भी शिकार हो जाते हैं, तो ऐसे में बहुत सावधानी के साथ शॉपिंग करने की जरूरत है, नहीं तो फ्रॉड के तो शिकार होने के साथ आपका बजट भी बिगड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौर फरमाएं

    - आप जिस वेबसाइट से सामान खरीद रहे हैं, वह रीयर होनी चाहिए, फेक नहीं। इसके लिए उस वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स के नीचे रिव्यूज़ पढ़ें। प्रोडक्ट की रेटिंग देखें।

    - पेमेंट करते समय यह देखें कि जिस लिंक पर पेमेंट के लिए पेज रिडाइरेक्ट हो रहा है, वह जेन्युइन मर्चेंट है या नहीं।

    - हमेशा सुरक्षित कनेक्शन से ही सामान खरीदें।

    - जो प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते हैं, उसे अच्छी तरह देख लें और सामान का डिस्क्रिप्शन (विवरण) ध्यान से पढ़ें।

    - प्रोडक्ट का रिव्यू देखकर ही सामान खरीदें। अकसर प्रोडक्ट के रिव्यू उसकी क्वॉलिटी और टिकाऊ होने की जानकारी देते हैं। इससे ये चीज़ें भी जान सकते हैं कि जो सामान खरीदने जा रहे हैं, वह यूजर फ्रेंडली है या नहीं?

    - जो प्रेडक्ट आप खरीदना चाहते हैं, उसे दूसरे प्रोडक्ट से कंपेयर करके ही सामान खरीदें।

    ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे

    - समय की बचत

    - ढेरों ऑफर

    - सस्ता सामान

    - होम डिलीवरी की सुविधा

    - हर ब्रांड के सामान एक जगह मिल जाते हैं।

    - ए टू जेड सारे सामान

    ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान

    - फ्रॉड वेबसाइट से ठगे जाने की आशंका

    - ऑर्डर करने से 4-5 दिन का समय या उससे अधिक भी लग सकता है।

    - आप सिर्फ प्रोडक्ट को स्क्रीन पर ही देख सकते हैं।

    - प्रोडक्ट अच्छा न होने पर रिटर्न या एक्सचेंज करने पर ज्यादा समय का लगना

    - हिडेन या शिपिंग चार्जेस का लगना।

    टिप्स और भी हैं...

    - विश्वनीय साइट से ही शॉपिंग करें, वरना प्रोडक्ट या रिटर्न करने का सही तरीका कुछ फेक साइट्स में मौजूद नहीं होता। इसको पहले से चेक करें।

    - पेंमेंट करते समय बिल का अमाउंट जरूर जांच लें।

    - किसी ऐसे ऐड पर क्लिन न करें जो आपके अकाउंट की जानकारी मांगे, वह फेक साइट भी हो सकती है।

    - ऑनलाइन शॉॉपिंग के लिए ऐसा अकाउंट यूज करें, जिसमें ज्यादा पैसे न हो।

    - सामान खरीदते समय रेटिग और रिव्यू जरूर पढ़ें।

    - ट्रैकिंग आईडी जरूर देखते रहें।

    - बड़े और महंगे सामानों की इनवॉइस या बिल जरूर संभाल कर रखें। सही एड्रेस और सही मोबाइल नंबर ही दर्ज करें।

    Pic credit- freepik